ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य का नाम फिर से बंगाल रखने का प्रस्ताव दिया है। राज्य के संसदीय कार्य मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने यह जानकारी दी। चटर्जी ने संवाददाताओं से कहा, 'राज्य के लोगों, इसकी विरासत व संस्कृति तथा राष्ट्रीय स्तर पर इसके हितों के संरक्षण तथा इसे बढ़ावा देने के लिए हमने पश्चिम बंगाल का नाम फिर से अंग्रेजी में 'बंगाल' तथा बंगाली में 'बंग' या बांग्ला रखने का प्रस्ताव किया है।' वर्तमान में बंगाली भाषा में राज्य को 'पश्चिम बंग' या 'पश्चिम बांग्ला' कहा जाता है। चटर्जी ने कहा कि नाम बदलने पर चर्चा के लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'विधासभा का सत्र 26 अगस्त से शुरू होगा। हम राज्य का नाम बदलने का प्रस्ताव पेश करेंगे।' चटर्जी ने कहा, '29 व 30 अगस्त को हम मुद्दे पर चर्चा करेंगे और सभी से इसे स्वीकार करने का आग्रह करेंगे।' सरकार ने साल 2011 में भी इसी तरह का प्रयास किया था।

कोलकाता: कोलकाता के टॉलीगंज निवासी एक्टर व फोटोग्राफर को एक मॉडल से बलात्कार और ब्लैकमेल करने में उसकी कथित संलिप्तता के लिए शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय अनिकेत दा को मॉडल की शिकायत के आधार पर दक्षिण कोलकाता स्थित उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है। मॉडल ने अनिकेत पर उससे बलात्कार करने और उसके बाद उसकी तस्वीरों के आधार पर उसे ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मॉडल की आयु 20 से 25 वर्ष के करीब है। मॉडल ने रिजेंट पार्क पुलिस थाने में शनिवार को दर्ज करायी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि अनिकेत ने फिल्मों और धारावाहिकों में काम दिलाने के बहाने उससे शारीरिक संबंध बनाए। मॉडल ने अपनी शिकायत में यह भी आरोप लगाया कि अनिकेत ने उसकी निजी तस्वीरें ले ली थीं। मॉडल ने कहा कि जब भी वह उससे वादे के अनुसार काम दिलाने की मांग करती, आरोपी उसे धमकी देता था कि वह उन तस्वीरों को इंटरनेट पर डाल देगा।

कोलकाता: मशहूर लेखिका और बांग्ला साहित्यकार महाश्वेता देवी का आज (गुरूवार) निधन हो गया। 91 साल की उम्र में आज उन्होंने कोलकाता के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उन्हें गत 22 मई को यहां के बेल व्यू नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। नर्सिंग होम के सीईओ पी. टंडन ने बताया कि उनके शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया था और आज दिल का दौरा पड़ने के बाद अपराह्न 3 बजकर 16 मिनट पर उनका निधन हो गया। टंडन ने कहा, ‘उनकी हालत अपराह्न तीन बजे से ही बिगड़ने लगी थी। हमने हरसंभव कोशिश की लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और 3.16 बजे उनका निधन हो गया।’ ज्ञानपीठ, पद्म विभूषण और मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित महाश्वेता देवी को अस्पताल में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था। महाश्वेता देवी के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर फैल गई। उनके निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल ने अपनी मां को खो दिया है। यह साहित्य जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘भारत ने एक महान लेखक खो दिया है। बंगाल ने एक ममतामयी मां को खोया है।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतर राज्यीय परिषद की बैठक में राज्यों से चर्चा किए बगैर केंद्र द्वारा एजेंडा तय करने पर आपत्ति जताई और कहा कि इसे अंतिम रूप देने से पहले राज्य सरकारों से विचार-विमर्श किया जाना चाहिए। 11वें अंतर राज्यीय परिषद की बैठक के बाद ममता ने राष्ट्रपति भवन के बाहर कहा, अगर आपने अंतर राज्यीय बैठक का आयोजन किया है तो आपने पहले ही एजेंडा तय कर लिया। आपने हमसे नहीं पूछा कि एजेंडा क्या होना चाहिए। अगर राज्य सरकारों से कहा जाता तो वे एजेंडा देते, बैठक में मैंने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा कि पहले राज्यों को योजना आयोग की बैठक में विचार-विमर्श करने का अवसर होता था लेकिन योजना आयोग अब नीति आयोग बन गया है इसलिए विचार-विमर्श का अवसर काफी कम है। ममता ने कहा, दस वर्ष बाद अंतर राज्यीय परिषद की बैठक बुलाई गई है। मैंने कहा कि योजना आयोग में हमें बोलने का अवसर होता था लेकिन यह अब खत्म कर दिया गया है। नीति आयोग में भी हम एक बार बैठक में हिस्सा लेते हैं। वे हमारी नहीं सुनते, नीति आयोग में भी कुछ नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख