ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

दार्जीलिंग: पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र दार्जीलिंग में बुधवार को गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने अपना अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले लिया गया। इससे साढ़े तीन महीने (104 दिन) से बंद की मार झेल रहे क्षेत्र में जनजीवन पटरी पर लौट आया। पहाड़ की रानी के नाम से लोकप्रिय यह शहर आंदोलन केा फिलहाल रोके जाने की खबर फैलते ही मानो फिर से जीवंत हो गया। सभी वर्गों के लोग सड़कों पर निकल आये।

दार्जीलिंग में जनजीवन के सामान्य होने की खुशियां मनाने लगे। सुबह से सभी दुकानें और बाजार फिर से खुल गये। जीजेएम ने अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर 15 जून को शुरू हुए इस आंदोलन को मंगलवार की रात रोक दिया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अपील के जवाब में बुधवार सुबह छह बजे यह हड़ताल खत्म कर दी गयी।

एक बयान में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा था कि किसी भी समस्या को सुलझाने का एकमात्र रास्ता एक लोकतांत्रिक संवाद ही है। समाधानों को केवल कानूनी सीमा में रहकर किये गये परस्पर और संयमित संवाद के जरिये ही ढूंढ़ा जा सकता है।

दार्जीलिंग: गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अपील के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने 104 दिन से जारी अनिश्चितकालीन बंद वापस ले लिया है। बता दें कि जीजेएम अलग गोरखालैंड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। इससे पहले गृहमंत्री ने त्योहार के मौसम में सौहार्द्र के तहत जीजेएम से बंद वापस लेने की अपील की थी। साथ ही गृहसचिव को सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया था।

इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जीजेएम के उपाध्यक्ष कल्याण दीवान ने कहा, हमारे अध्यक्ष विमल गुरुंग ने 15 जून से जारी अनिश्चितकालीन बंद को स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, बुधवार सुबह छह बजे से सभी क्षेत्र खुले रहेंगे। दीवान ने कहा, यह फैसला राजनाथ सिंह की अपील के बाद किया गया है।

बता दें कि गृहमंत्री ने कहा था, लोकतंत्र में सिर्फ संवाद से ही किसी समस्या का समाधान किया जा सकता है।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल राय ने दुर्गापूजा के बीच ही पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। सोमवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि वह अब स्वयं को तृणमूल कांग्रेस से अलग कर रहे हैं। फिलहाल वह पार्टी के सभी पदों से खुद को अलग कर रहे हैं, पूजा के बाद वह तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा पद से भी इस्तीफा दे देंगे।

उन्होंने कहा कि भारी मन से वह यह घोषणा कर रहे हैं कि वह तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता और राज्यसभा सांसद पद को छोड़ देंगे और दुर्गापूजा के बाद वह औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा सौंप देंगे। मुकुल राय का बयान आने के कुछ ही घंटों के अंदर तृणमूल कांग्रेस महासचिव पार्थ चटर्जी ने एलान किया कि राज्यसभा सदस्य मुकुल राय को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तृणमूल कांग्रेस से छह वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है।

भाजपा में हो सकते हैं शामिल

मुकुल राय लंबे अरसे से तृणमूल कांग्रेस से नाराज बताये जा रहे हैं। लंबे अरसे से वे भाजपा के एक बड़े नेता व केंद्रीय मंत्री के संपर्क में रहे हैं। 

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र दार्जिलिंग में रविवार को फिर से हिंसा भड़क गई. दार्जिलिंग से लेबोंग जा रहे एक वाहन को कथित तौर पर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जेजीएम) के कार्यकर्ताओं ने आग के हवाले कर दिया।

दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चतुर्वेदी ने मीडिया से कहा, "दार्जिलिंग से लेबोंग जा रहे एक वाहन में तोडफ़ोड़ की गई और बंद समर्थक जीजेएम कार्यकर्ताओं ने रविवार की सुबह इसमें आग लगा दी। उन्होंने कहा कि घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है और मामले में किसी को अब तक हिरासत में नहीं लिया गया है।

दार्जिलिंग में अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर 101 दिनों तक बंद रहने के बाद बहुत सी दुकानें व अन्य व्यावसायिक प्रतिष्ठान रविवार को खुले। हालांकि, जीजेएम द्वारा प्रायोजित अनिश्चितकालीन बंद को इलाके से हटाया नहीं गया है। फिर भी स्कूल, कॉलेज व सरकारी कार्यालयों ने बीते एक हफ्ते से काम करना शुरू कर दिया है और हालात सामान्य होते दिख रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख