दार्जीलिंग: गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अपील के बाद गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) ने 104 दिन से जारी अनिश्चितकालीन बंद वापस ले लिया है। बता दें कि जीजेएम अलग गोरखालैंड बनाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है। इससे पहले गृहमंत्री ने त्योहार के मौसम में सौहार्द्र के तहत जीजेएम से बंद वापस लेने की अपील की थी। साथ ही गृहसचिव को सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए अधिकारियों की बैठक बुलाने का निर्देश दिया था।
इस पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जीजेएम के उपाध्यक्ष कल्याण दीवान ने कहा, हमारे अध्यक्ष विमल गुरुंग ने 15 जून से जारी अनिश्चितकालीन बंद को स्थगित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, बुधवार सुबह छह बजे से सभी क्षेत्र खुले रहेंगे। दीवान ने कहा, यह फैसला राजनाथ सिंह की अपील के बाद किया गया है।
बता दें कि गृहमंत्री ने कहा था, लोकतंत्र में सिर्फ संवाद से ही किसी समस्या का समाधान किया जा सकता है।
समाधान कानूनी दायरे के भीतर संयम और पारस्परिक संवाद के जरिये ढूंढा जा सकता है।