ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: भाजपा नेता शत्रुघन सिन्हा ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के सेना प्रमुख को गले लगाने का बचाव करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी दोनों ने पड़ोसी देश की यात्रा के दौरान अपने पाकिस्तानी समकक्षों को गले लगाया था। सिन्हा ने कहा कि सिद्धू ने खुद इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दे दिया है और ‘‘मुझे नहीं लगता है कि किसी भी विवाद के लिए कोई जगह है।’’

लोकसभा सदस्य सिन्हा ने कोलकाता में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने पहले ही कहा है कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान की यात्रा के दौरान अपने समकक्ष नवाज शरीफ को गले लगाया था। हमारे मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपनी यात्रा के दौरान नवाज शरीफ को गले लगाया था।’’ कोलकाता में एक संगोष्ठी में सिन्हा ने कहा कि उन्होंने कभी भी भाजपा के खिलाफ नहीं बोला बल्कि पार्टी को ‘‘आईना दिखाने’’ की कोशिश की है।

कोलकाता: कोलकाता की एक अदालत ने बाल काटने वाले एक व्यक्ति पर नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न करने का झूठा आरोप लगाने वाली एक महिला को दो महीने की कैद की सजा सुनाई है। इस माह की शुरूआत में मामले में गवाहों से पूछताछ के दौरान महिला ने अदालत में स्वीकार किया कि उसने पॉक्सो कानून के तहत व्यक्ति पर झूठे आरोप लगाए थे।

महिला ने फूलबागान पुलिस थाने में जून में शिकायत दर्ज कराई थी कि व्यक्ति ने बाल काटने के दौरान उसकी आठ साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न किया था। शिकायत दर्ज होने के बाद ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया था और वह तब से ही वह हिरासत में है। सरकारी वकील विवेक शर्मा ने बताया कि सियालदाह अदालत में विशेष न्यायाधीश जेबी विस्वास के समक्ष सुनवाई के दौरान जब बच्ची की मां से पूछताछ की गई तो उसने कहा कि उसने व्यक्ति के खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे। हालांकि उसने यह नहीं बताया कि उसने व्यक्ति के खिलाफ झूठे आरोप क्यों लगाए थे। इसके बाद न्यायाधीश ने व्यक्ति को आरोपमुक्त करते हुए उसे रिहा करने के आदेश दिए।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि रुपये के मूल्य में गिरावट से तेल आयात के बिलों में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के बाद रुपये में हुई गिरावट से छोटे व्यवसाय खत्म हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गुरुवार को रुपये में आई अब तक की सबसे ज्यादा गिरावट से किसानों में हताशा थी लेकिन बाद में हुए कुछ सुधार से उन्हें थोड़ी राहत मिली। गुरुवार को रुपये डॉलर के मुकाबले 70.20 रुपये पर पहुंच गया था। उन्होंने कहा, रुपया अब तक के अपने न्यूनतम स्तर पर। हम बहुत चिंतित हैं। तेल आयात बिल में अब उछाल आएगा।बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, सब्जियों के दाम बढ़ेंगे। नोटबंदी आपदा के बाद और रुपये के निचले स्तर पर आने से अनौपचारिक क्षेत्र व छोटे व्यवस्या समाप्त हो जाएंगे। किसानों की परेशानियां मिली जुली हैं।

व्यापक व्यापार घाटे के साथ हाल ही में विदेशी फंड़ों के भारत से जाने के कारण भारतीय रुपया कमजोर हुआ है और अब तक के निचले स्तर पर पहुंचा है। भारतीय रिजर्व बैंक के प्रत्यक्ष हस्तक्षेप से रुपया सुबह 10:45 पर 70.32-33 से घटकर 70.23 के आंकड़े पर आ गया था।

कोलकाता: लगभग 40 सालों तक जिस पार्टी से संपर्क था तथा 10 बार जिस पार्टी से सांसद रहे थे और जिस पार्टी ने अनुशासन को तोड़ने के कारण पार्टी से बहिष्कृत किया गया था। लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के परिवार के सदस्यों ने उनके पार्थिव शरीर को उस पार्टी (माकपा) कार्यालय ले जाने नहीं दिया और न ही परिवार के सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष के पार्थिव शरीर पर माकपा का लाल पताका भी लगाने नहीं दिया। दक्षिण कोलकाता के निजी अस्पताल में सोमनाथ चटर्जी के परिवार के सदस्यों ने माकपा नेताओं की कोई मदद लेने से इनकार कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वामपंथी नेताओं ने उनकी मौत के बाद उनके शव पर पार्टी का लाल झंडा लगाना चाहा, लेकिन उनके परिजनों ने लगाने नहीं दिया। सोमनाथ चटर्जी की बेटी अनुशीला घोष ने वामपंथियों को ऐसा करने से रोकते हुए साफ कहा कि उनके शव पर माकपा का ध्वजा नहीं लगाया जायेगा। परिजनों की आपत्ति के बाद वामपंथियों ने लाल ध्वज नहीं लगाया। विधानसभा में दिवंगत सोमनथ चटर्जी को गन सैलून देने के बाद अनुशीला घोष ने विधानसभा परिसर में संवाददाताओं के सवाल में कहा कि कुछ लोग आये थे तथा लाल पताका लगाना चाहते थे, लेकिन उन लोगों ने साफ इनकार कर दिया। हालांकि उनके पिता को इससे खुशी मिलती।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख