ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने भाजपा नेता एवं वकील गौरव भाटिया की ओर से दायर याचिका पर पश्चिम बंगाल सरकार और सीबीआई को नोटिस जारी कर दोनों से जवाब मांगा।

भाटिया ने कहा कि शक्तिपद सरकार, त्रिलोचन महतो और दुलाल कुमार की राज्य में हत्या कर दी गई है और राज्य पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की। परिवार के सदस्यों को भी कथित रूप से धमकाया गया है। उन्होंने कहा कि मामलों की सीबीआई जांच होनी चाहिए और पीड़ित परिजनों को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि मिलनी चाहिए। उन्होंने पीड़ित परिवारों की सुरक्षा की भी मांग की।

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव को रद्द किया जाए या उन 20,158 सीटों पर फिर से चुनाव कराए जाएं जो टीएमसी द्वारा बिना विरोध जीत ली गईं, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुना दिया। पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव मामले में ममता बनर्जी और टीएमसी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया और स्पष्ट कर दिया कि निर्विरोध जीती गई सीटों पर दोबारा पंचायत चुनाव नहीं होंगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस तरह के आरोप लगाए गए कि नामांकन दाखिल नहीं करने दिया गया, उसके लिए 30 दिनों के भीतर चुनाव याचिका दाखिल की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने 20,159 सीटों के नतीजे घोषित करने पर लगी रोक हटाई है। शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद अब राज्य चुनाव आयोग नतीजे घोषित कर सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कलकत्ता हाईकोर्ट के ईमेल से नामांकन दाखिल करने के आदेश को रद्द किया। कोर्ट ने कहा कि ईमेल या व्हाट्सएप्प से नामांकन नहीं हो सकता क्योंकि ये कानून में नहीं है। हालांकि, पिछली सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने संकेत दिया था कि अदालत जांच करेगी कि क्या बिना विरोध चुनाव होना चुनाव की निष्पक्षता को नष्ट करता है या नहीं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिल में मकरमपुर स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृण मूल कांग्रेस यानी टीएमसी कार्यालय में एक भयंकर विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट काफी बड़ा था, जिसमें एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई, वहीं पांच लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और जांच जारी है। इस हमले में पार्टी के दफ्तर को काफी नुकसान पहुंचा है। धमाका इतना जोरदार था कि इमारत का एक हिस्सा पूरी तरह से गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को मलवे से निकाल अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस का कहना है कि गवाहों की मानें तो यह विस्फोट सुबह करीब दस बजे हुआ। इस घटना से संबंधित लोगों ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि टीएमसी कार्यालय के भीतर क्रूड बम विस्फोट हुआ या फिर गैस सिलिंडर की वजह से विस्फोट से हुआ। टीएमसी विधायक प्रद्युत घोष ने कहा है कि अभी तक विस्फोट की वजहों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की जलपाईगुड़ी की रहने वाली कॉलेज की एक छात्रा ने बुधवार को अज्ञात कॉलर के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए कहा है कि उसने नए वर्चुअल सुसाइड गेम ‘मेमो गेम’ चेलैंज में शामिल होने के लिए उसे उकसाया। द सन के मुताबिक, 'मेमो' एक ऐसा नया व्हाट्सएप सुसाइड गेम है जिसने ऐसा माना जा रहा है कि एक 12 वर्षीय बच्ची की जान ले ली। कई देशों के पुलिस बल 'मेमो गेम' को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। यह बिल्कुल ब्ल्यू व्हेल चैलेंज की तरह ही है जिसके चलते रूस में 130 खुदकुशी के मामले सामने आए।

मैक्सिकन स्टेट ऑफ टबास्को के कम्प्यूटर क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट के अनुसार, इस गेम की शुरुआत फेसबुक पर हुई जहां पर सदस्यों को अनजान नंबर से चैलेंज किया जाता था। मोमो की तरफ से एक महिला की तस्वीर का इस गेम में इस्तेमाल किया जाता है जिसकी तस्वीर काफी विचित्र होती है और उसकी उभरी हुई आंख जापानी कलाकार मिदोरी हयासी की कलाकृति से ली गई है, जिनका इस गेम से कोई भी संबंध नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख