ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए जर्मनी की यात्रा पर गयी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि केंद्र सरकार जन विरोधी है। बंगाली भाषा के दैनिक समाचार पत्र के साथ बातचीत में बनर्जी ने कहा, केंद्र सरकार को आम आदमी से कोई लेना देना नहीं है। इसके विपरित केंद्र सरकार विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च कर करती है। इसलिए देश के सभी लोग केंद्र सरकार के खिलाफ हैं। आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बड़ी हार होगी।

बनर्जी ने कहा, अगले वर्ष होने वाले चुनाव में भाजपा सरकार के खिलाफ जनमत होगा। पिछले वर्षों में केंद्र सरकार ने जो कुछ किया है वह लोगों ने भली भांति देखा है। देशवासी जानते है कि भाजपा यदि फिर से सत्ता में आयी तो यह देश के लिए बहुत बड़ी आपदा होगी। देशवासियों को यह भी मालूम है कि भाजपा यदि फिर से सत्ता में वापस आयी तो देश एकजुट नहीं रह पायेगा।

नई दिल्ली: वैसे तो केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो के लिए विवाद कोई नया नहीं। लेकिन इस बार फिर से वह एक विवाद में उस वक्त आ गए जब उन्होंने लोगों को अपने संबोधन के दौरान एक शख्स के “पैर तोड़ने और उसके हाथ में बैसाखी देने” की बात कही। केन्द्रीय मंत्री एक वीडियो में पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान मंच से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- “क्यों घूम रहे हो? कृपया बैठ जाओ।” उसके बाद वह परेशान होकर बोलते हैं- “तुम्हें क्या हुआ है? क्या समस्या है? मैं तुम्हारा एक पैर तोड़ सकता हूं और बैसाखी दे सकता हूं।”

सुप्रियो दिव्यांगों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान व्हील चेयर्स और अन्य सामानों के वितरण में शामिल होने आए थे। इस वीडियो के सर्कुलेट होने के बाद उनके इस व्यवहार पर केन्द्रीय मंत्री की काफी आलोचना की जा रही है। एक्टिविस्ट और वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट करते हुए कहा- “यह बीजेपी की संस्कृति है। वह सत्ता के नशे में है।”

कोलकाता: कोलकाता के भीड़भाड़ वाले बागड़ी मार्केट में रविवार को तड़के करीब 1000 दुकानों वाली एक बहुमंजिला इमारत में भयंकर आग गई। दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन नौ घंटे बाद भी आग बाजार में तेजी से फैल रही है। यह बाजार भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यालय और राइटर्स बिल्डिंग से महज एक किलोमीटर दूर है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियों को लगाया गया है। इमारत में मुख्यत: कॉस्मेटिक्स और खिलौने की दुकानें हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण हमें काम में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हम इमारत में घुसने के लिए दरवाजों और छोटी खिड़कियों की ग्रिल काट रहे हैं और इसके लिए हाइड्रॉलिक सीढ़ी और गैस कटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैनिंग स्ट्रीट पर इमारत के भूतल में आग लगी और अन्य मंजिलों तक तेजी से फैल गई। उन्होंने कहा, ''नौ घंटे बाद भी आग बुझाना मुश्किल हो रहा है।

कोलकाता: माझेरहाट ब्रिज को पूरी तरह से तोड़ दिया जायेगा और उसके स्थान पर यहां अत्याधुनिक तरीके से नये फ्लाइओवर का निर्माण किया जायेगा और एक वर्ष के अंदर नये ब्रिज का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगां यह जानकारी शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नवान्न भवन में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए दी। गौरतलब है कि माझेरहाट ब्रिज को लेकर मुख्य सचिव के नेतृत्व में बनी उच्च स्तरीय जांच समिति ने शुक्रवार को प्राथमिक रिपोर्ट पेश की है और कहा है कि इस ब्रिज की मरम्मत करने से भी इसकी स्थिति बेहतर नहीं होगीै। इसलिए माझेरहाट ब्रिज को पूरी तरह से तोड़ कर वहां नया फ्लाइओवर का निर्माण करने का फैसला लिया गया है।

रिपोर्ट में दिये गये तथ्यों को साझा करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि इस रिपोर्ट में ब्रिज गिरने के पीछे लोक निर्माण विभाग की लापरवाही को भी एक प्रमुख कारण बताया गया है। उन्होंने कहा कि 2016 में पीडब्ल्यूडी ने माझेरहाट पुल के बारे में जानकारी दी थी लेकिन इसकी मरम्मत का काम शुरू नहीं किया गया, ऐसे में वो इस हादसे के जिम्मेदार होते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख