ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: तृणमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक मुखर्जी ने भाजपा प्रमुख अमित शाह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा अध्यक्ष ने कोलकाता में 11 अगस्त को एक जनसभा में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था। तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी कोलकाता के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत की आ‍ठवीं पीठ के समक्ष उपस्थित हुए। उन्होंने लिखित अर्जी देकर दावा किया है कि शाह ने उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने उन्हें शाह को नोटिस देने का निर्देश दिया। अदालत ने कहा कि अभिषेक बनर्जी द्वारा दर्ज कराये गए आपराधिक मानहानि के मामले पर 28 सितंबर को सुनवाई होगी। मुख्यमंत्री के भतीजे ने 13 अगस्त को शाह को कानूनी नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने को कहा था। नोटिस में शाह से कहा गया था कि उन्होंने अपने भाषण के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के ‘‘भतीजे’’ के खिलाफ हल्के तौर पर इशारा करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए।

कोलकाता: पुलिस ने रविवार को कहा कि दक्षिणी कोलकाता में एक भूखंड में मिले 14 प्लास्टिक बैगों में केवल चिकित्सकीय अपशिष्ट हैं, नवजात बच्चों के शव अथवा भ्रूण नहीं जैसा की पहले जानकारी दी गई थी। शुरुआत में पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि हरिदेबपुर क्षेत्र से बरामद बैगों में नवजात शिशुओं के शव अथवा भ्रूण हैं कि नहीं। बाद में दक्षिण पश्चिम मंडल के उपायुक्त नीलांजन बिस्वास ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा लगा कि बैगों में भ्रूण हैं।

चौंका देने वाली यह सूचना मिलने पर महापौर सोवन चटर्जी और पुलिस आयुक्त राजीव कुमार तथा अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बिस्वास ने एक घंटे के बाद ही अपने पहले के बयान से पलटते हुए कहा कि एक अस्पताल में जांच करने से पता चला कि बैगों में चिकित्सकीय अपशिष्ट हैं और उसमें मानव भ्रूण होने के कोई संकेत नहीं मिले। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि बाद में पता चला कि प्लास्टिक के बैगों में वास्तव में चिकित्सकीय अपशिष्ट हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के हरिदेवपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, हरिदेवपुर में एक प्लास्टिक बैग में 14 नवजात बच्चों के कंकाल मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये कंकाल हरिदेवपुर के एक खाली प्लॉट में थे। जमीन की खुदाई के दौरान 14 बच्चों के कंकाल बरामद हुए। इस प्लॉट को एक रियल एस्टेट कंपनी ने हालही में खरीदा है, जहां मजदूर खुदाई कर रहे थे। हालांकि, इनमें कितने लड़के और कितनी लड़कियों के कंकाल हैं इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

घटना की जानकारी मिलते ही कोलकाता पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। कोलकाता के मेयर सोवान चटर्जी ने कहा, 'ये 14 शव प्लास्टिक से अलग-अलग लपेटे हुए थे और इन्हें दो बेगों में भरा हुआ था। अभी पूरे इलाके में और तलाशी की जाएगी, ताकि यह पता लग पाए कि कहीं और तो शवों को नहीं छुपाया हुआ है। ऐसा लगता है कि इन शवों पर केमिकल लगाया हुआ है।' एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से ​मीडिया रिपोर्टा में कहा गया है, 'इस मामले के पीछे आसपास का कोई अबॉर्शन रैकेट हो सकता है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुुधवार को इस बात पर आश्चर्य जताया कि क्या नोटबंदी इसलिए लागू की गई थी कि काला धन जमा कर रखने वाले कुछ लोग इन्हें चुपचाप बदलवाकर सफेद कर लें। ममता का यह बयान तब आया है जब रिजर्व बैंक ने यह कहा है कि बंद हो चुके लगभग सभी नोट वापस आ चुके हैं। नवंबर 2016 में एक साथ नोटबंदी करने के लिये केंद्र की भाजपा सरकार की आलोचना करने वाली बनर्जी ने कहा कि आरबीआई की रिपोर्ट से नोटबंदी को लेकर तृणमूल कांग्रेस के डर की पुष्टि होती है।

फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि वह अब यह जानना चाहती हैं कि काला धन कहां गया? आरबीआई ने आज कहा कि बैंक को आठ नवंबर 2016 को जब नोट बंदी का ऐलान किया गया था तब चलन से बाहर किये गए 500 और 1000 के 15.41 लाख करोड़ मूल्य के नोटों में से 99.3 फीसद बैंक में वापस आ चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख