ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

पटना: सम्राट चौधरी के बाद अब दिलीप जायसवाल बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष बने। दिलीप जायसवाल अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसकी घोषणा पार्टी ने कर दी है। बता दें कि एनडीए में सीएम नीतीश के शामिल होने के बाद सम्राट चौधरी को बीजेपी ने डिप्टी सीएम बनाया था। इसके बाद से कहा जा रहा था कि बीजेपी किसी दूसरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दे सकती है। अब लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी ने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है। इसको लेकर पार्टी ने लेटर भी जारी किया है।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के तरफ से जारी लेटर में लिखा है कि 'भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा जी ने डॉ. दिलीप जायसवाल, सदस्य विधान परिषद, को भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश का अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।'

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं दिलीप जायसवाल

बता दें कि दिलीप जायसवाल अभी राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री हैं। वो बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता हैं।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): केंद्र सरकार ने लोकसभा में कहा है कि बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता। जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में भाजपा के प्रमुख सहयोगी जेडीयू द्वारा बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग के बाद वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने लिखित जवाब दिया है।

उन्‍होंने जवाब में कहा है कि अंतर-मंत्रालयी समूह (आईएमजी) की 2012 की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार को विशेष दर्जा नहीं दिया जा सकता। चौधरी ने लोकसभा को यह जानकारी जेडीयू सांसद रामप्रीत मंडल के प्रश्न के लिखित उत्तर में दी है।

आरजेडी ने नीतीश कुमार को घेरा

केंद्र के जवाब पर आरजेडी ने नीतीश कुमार को घेरा है। आरजेडी ने कहा है कि केंद्र के जवाब से नीतीश कुमार का झूठ खुल गया है। वहीं एलजेपी ने कहा कि विशेष दर्जा नहीं तो बिहार को विशेष पैकेज दें।

लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट साझा करके सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने पटना एम्स के 4 छात्रों को हिरासत में लिया है। सीबीआई को शक है कि इन चारों छात्रों भूमिका सॉल्वर की रही है। इसी के चलते चारों छात्रों को हिरासत में लिया गया है और सीबीआई द्वारा चारों से इस बारे में पूछताछ की जा रही है। इनमें से तीन छात्र पटना एम्स में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं।

पेपर चोरी करने वाला इंजीनियर भी गिरफ्तार

बता दें कि दो दिन पहले ही सीबीआई ने इस मामले में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ट्रंक से पेपर चुराने वाले इंजीनियर को पटना से गिरफ्तार किया था। साथ में पुलिस ने उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ लिया था। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी की पहचान पंकज कुमार और राजू सिंह के रूप में हुई है।

इंजीनियर के साथी को भी सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार पंकज कुमार उर्फ आदित्य ने एनटीए के ट्रंक से ही पेपर निकाला था और फिर उसे आगे बांटने के लिए दिया था। पंकज कुमार जमशेदपुर से पढ़ा है और बोकारो का रहने वाला है।

दरभंगा: बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा में हत्या कर दी गई है। मंगलवार (16 जुलाई) की सुबह घर से लाश मिलते ही हड़कंप मच गया। दरभंगा के एसएसपी ने हत्या की पुष्टि की है।

घटना की वजह का अभी खुलासा नहीं

दरभंगा के बिरौल अनुमंडल की अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित पैतृक घर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घर से जीतन सहनी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। घटना के बाद काफी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है।

 मल्लाहों के बड़े नेता माने जाते हैं मुकेश सहनी 

बता दें कि मुकेश सहनी विकासशील इंसान पार्टी के संस्थापक हैं और मल्लाहों के बड़े नेता माने जाते हैं। अभी हाल ही में हुए लोकसभा के चुनाव में उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ मिलकर कई सभाओं को संबोधित किया था। मुकेश सहनी की पार्टी ने बिहार की तीन लोकसभा सीटों पर चुनाव भी लड़ा था। तीनों जगह पार्टी हार गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख