ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पटना: लोकसभा चुनाव शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं। इस बीच बिहार में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं। सबसे पहले सीएम नीतीश कुमार ने इंडिया अलायंस का साथ छोड़कर एनडीए का हाथ थाम लिया। फिर अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करा चुके पप्पू यादव ने पूर्णिया सीट से दावेदारी की, लेकिन लालू यादव ने आरजेडी का कैंडिडेट उतार कर पप्पू के अरमानों पर पानी फेर दिया। अब चिराग पासवान की पार्टी (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास) में भगदड़ मची है। टिकट बंटवारे को लेकर चिराग पासवान से नाराज 22 नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) (एलजेपीआर) छोड़ दी है।

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 5 वैशाली, हाजीपुर, समस्तीपुर, खगड़िया और जमुई से चुनाव लड़ रही है। टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व विधायक और एलजेपी(आर) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुमार ने कहा कि बागी नेता अब इंडिया अलायंस का समर्थन करेंगे।

पटना: बिहार की पूर्णिया सीट अब महागठबंधन के बीच विवाद का कारण बनती दिख रही है। पप्पू यादव इस सीट से चुनाव लड़ने पर अड़े हैं, तो वहीं आरजेडी ने बीमा भारती को यहां से टिकट दे दिया है। कांग्रेस इस मामले में पप्पू यादव का साथ देती नहीं दिख रही है, जिसके चलते यूं कहें कि 20 मार्च को अपनी पार्टी का विलय कांग्रेस में करने वाले पप्पू यादव 12 दिन बाद ही अपने फैसले पर पछताते से दिख रहे हैं। उन्होंने अब लालू यादव से पूर्णिया सीट छोड़ने की अपील की है। उन्होंने एलान किया है कि वह पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ेंगे। साथ ही कहा है कि वह 2 तारीख की जगह 4 अप्रैल को नामांकन करेंगे।

अब 4 अप्रैल को भरेंगे नामांकन

पप्पू यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि देशभर में फैले पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के साथी मेरे जन नामांकन में शामिल होना चाहते हैं, उनकी सुविधा के लिए पूर्णिया की महान जनता द्वारा प्रस्तावित नामांकन तिथि 2 अप्रैल की जगह 4 अप्रैल हो गया है। आप सब इसमें शामिल हों, आशीष दें।

पटना: एक लंबे इंतजार और लगातार चल रहे संशय के बीच बिहार के महागठबंधन में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा हो गया। महागठबंधन का मुख्य घटक राष्ट्रीय जनता दल 26 सीटों पर अपने प्रत्याशी देगा। वहीं, कांग्रेस 9 सीटों पर भाकपा माले तीन जबकि माकपा और भाकपा एक-एक सीट पर उम्मीदवार दे सकेंगे। शुक्रवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में महागठबंधन की सीटों का एलान किया गया।

संयुक्त प्रेस वार्ता में किया सीटों का एलान

महागठबंधन की ओर से शुक्रवार को आहूत एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल ने सीट बंटवारे का एलान किया। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि राष्ट्रीय जनता दल गया, नवादा, जहानाबाद, औरंगाबाद, बक्सर, पाटलिपुत्र, मुंगेर, जमुई, बांका के साथ ही वाल्मीकि नगर सीट पर चुनाव लड़ेगा।

इन 10 सीटों के अलावा पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज, उजियारपुर, दरभंगा, मधुबनी और जहानाबाद में भी राजद के उम्मीदवार होंगे।

नई दिल्ली: बिहार की सीटों को लेकर महागठबंधन की बैठक के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन बहुत पुराना है यह गठबंधन नहीं टूटेगा। बीजेपी को हराने के लिए हम लोग हमेशा से साथ हैं। चुनाव के क्रम में यह सब हो रहा है हम लोग में अंडरस्टैंडिंग है। सीटों पर हमारे बीच सहमति बन गई है। कांग्रेस, आरजेडी, लेफ्ट मिल कर लड़ेगी। सीटों का एलान जल्द पटना में होगा।

मुकुल वासनिक के आवास पर हुई बैठक

तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस-आरजेडी पुरानी सहयोगी रही है। हम हमेशा एकजुट रहे हैं। गठबंधन पर कभी खतरा नहीं था. बिहार चौंकाने वाला नतीजा देगा। बता दें कि महागठबंधन में बिहार के सीट बंटवारे को लेकर नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, प्रभारी मोहन प्रकाश, केसी वेणुगोपाल के साथ आरजेडी नेता तेजस्वी यादव मौजूद रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख