ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार और उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधान परिषद (एमएलसी) चुनाव के लिए उम्मीदावारों की लिस्ट जारी कर दी है। भाजपा ने अपने राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को बिहार से उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि बिहार में दो सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद 12 सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें से पार्टी ने छह उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। भाजपा ने कुंवर मानवेन्द्र सिंह, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल बिश्नोई, अश्वनी त्यागी, घर्मवीर प्रजापति और सुरेन्द्र चौधरी के नामों की आज घोषणा की है।

वहीं, बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने हैं। जेडीयू और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार चला रही भाजपा ने यहां एक सीट पर उम्मीदवार उतारे हैं। पार्टी ने अपने पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है।

हाजीपुर: बिहार में रूपेश हत्याकांड और उसके ठीक चार दिन बाद एक युवक की हत्या के बाद भी अपराधियों में कानून को लेकर डर नजर नहीं आ रहा है। बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। बीते दिन बिहार के वैशाली में बेखौफ अपराधियों ने कार से जा रहे सिविल कोर्ट के अधिवक्ता शिव रंजन झा उर्फ पप्पू झा की गोली मारकर हत्या कर दी है। 

इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना महुआ थाना के महुआ जंदाहा रोड रोड के बीच सिंघाड़ा की है। इन हत्यारों ने अधिवक्ता को कार में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी और उसका शव सीट बेल्ट से लटका हुआ पाया गया। अपराधियों की गोली से कार का अगला शीशा भी चकनाचूर हो गया। पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि अपराधियों ने अधिवक्ता को कार के सामने से गोली मारी, इसलिए कार का सामने वाला शीशा टूटा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वहां स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और गांव वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुटी है।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या पर बुधवार को बयान दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी को निर्देश दिया है कि वह रूपेश हत्याकांड के आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। नीतीश कुमार ने डीजीपी एसके सिंघल से बात करके पूरे घटना की जानकारी ली। 

बिहार के सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिया कि घटना में शामिल अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्रायल करवा कर दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाई जाए। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में किसी तरह के अपराध की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी को सख्त निर्देश दिया है कि हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। बुधवार को नीतीश ने स्वयं डीजीपी से रूपेश कुमार सिंह की हत्या से संबंधित अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। डीजीपी ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी गठित कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

पटना: बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में लगातार अपराध बढ़ता ही जा रहा है। पटना में इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या के बाद सूबे की राजनीतिक एक बार फिर से गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष सह राजद नेता ने मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद प्रदेश में बढ़ता क्राइम ग्राफ को लेकर बिहार की नीतीश सरकार समेत केंद्र की मोदी सरकार पर भी तंज कसा है। 

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में गुंडाराज चल रहा है। अपराधी बेलगाम हैं। कहा कि मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं कि हम सीएम नहीं बनना चाहते थे। तेजस्वी ने कहा कि चुनाव पूर्व पीएम कहते थे कि कोई बात हो तो दिल्ली में आपका बेटा बैठा है। अब वो जवाब दें कि रूपेश सिंह का परिवार क्या अब छठ मना पाएगा क्या?

इससे पहले तेजस्वी ने हत्याकांड को लेकर ट्वीट करते हुए कहा था कि अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना एनडीए की सामूहिक विफलता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख