पटना: पटना शहर में आज (शनिवार) दिनदहाड़े एक आभूषण व्यवसायी की हत्या के बाद भाजपा ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर प्रहार किया और राज्यपाल रामनाथ कोविंद से हस्तक्षेप की मांग की। अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी कहा कि विधानसभा में सीटों की संख्या के लिहाज से मजबूत लालू प्रसाद के प्रभाव में ऐसा लगता है कि नीतीश कुमार सरकार में अपराधियों के खिलाफ कदम उठाने की इच्छा खत्म हो गई है। उन्होंने पटना शहर में आज एक आभूषण व्यवसायी की दिनदहाडे हत्या, गत 26 दिसंबर को दरभंगा जिले में दो अभियंताओं की हत्या तथा चिकित्सकों, अभियंताओं और व्यवसायियों से रंगदारी की मांग किए जाने की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में ‘जंगलराज’ की वापसी की आशंका सही साबित हुई है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा कि हाल में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से ‘मैं हूं ना’ का जो वादा किया था उसका क्या हुआ। उन्होंने कहा कि बहुत शीध्र भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपेंगा ताकि वे अपने स्तर से भी प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करें। सुशील की यह टिप्पणी आज पटना शहर के राजापुर इलाके में आभूषण व्यवसायी रविकांत की दिनदहाडे गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना के बाद आई है। पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि मृतक के परिजन ने शिकायत की है कि कुख्यात अपराधी दुर्गेश शर्मा ने रविकांत से रंगदारी मांगी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में श्रीकृष्णापुरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है।