औरंगाबाद: जिले के देव थाना क्षेत्र के बंधु बीघा गांव के समीप लैंड माइंस विस्फोट में एक कोबरा जवान शहीद हो गया, जबकि दो घायल हो गए। कोबरा के जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। शहीद हुआ जवान अतुर्वा असम का रहने वाला है। वहीं घायलों में कोबरा जवान अजीत कुमार असम का और टकन साकू उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। सर्च ऑपरेशन के बाद वहां से लौटने के क्रम में नक्सलियों ने लैंड माइंस विस्फोट कर दिया। कोबरा जवान बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे जो बम विस्फोट की चपेट में आ गए। इसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि दो घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। सीएम नीतीश कुमार के औरंगाबाद दौरे पर होने को लेकर अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। इधर घटनास्थल से पहले सभी रास्तों पर कोबरा और सीआरपीएफ की टीम लगा दी गयी है जिसने पूरे रास्ते को ब्लॉक कर दिया। इस घटना ने पुलिस की तैयारी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। सुबह में गंजोइ की पश्चिम दिशा में कोबरा और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी थी।
हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।