हाजीपुर:बिहार इंटर टॉपर घोटाला मामले में एक ओर पुलिस बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद और उसकी पत्नी उषा सिन्हा को गिरफ्तार करने के के छापेमारी कर रही है। दूसरी तरफ सबूतों की तलाश में रोज विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल बच्चा राय के ठिकानों को खंगाल रही है। इसी कड़ी में इस घोटाले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने भगवानपुर थाने के किरतपुर राजाराम गांव में विशुन राय कॉलेज के प्रिंसिपल अमित कुमार उर्फ़ बच्चा राय के घर की तलाशी ली। पटना के एएसपी ऑपरेशन अनुपम कुमार के नेतृत्व में पहुंची 40 सदस्यीय एसआईटी की टीम ने बच्चा राय के घर से करीब 20 लाख के आभूषण, एक लाख 16 हजार 850 रुपये, एक मोबाइल और कुछ जरूरी कागजात जब्त किये। बच्चा राय के घर पर छापेमारी में महिला पुलिस को भी लगाया गया था। पटना की डीएसपी वंदना कुमारी भी छापेमारी में थीं। एएसपी अनुपम कुमार ने बताया कि टॉपर मामले में लगातार एसआईटी छापेमारी कर पुख्ता सबूतों की तलाश कर रही है ताकि बच्चा राय कि क़ानून के शिकंजे से निकलने की गुंजाइश न रहे।
उन्होंने बच्चा राय के घर से 20 लाख के गहने और रुपये बरामद किये जाने की पुष्टि की।