ताज़ा खबरें
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

शहडोल: मध्य प्रदेश में चुनाव की घोषणा हो चुकी है। इसी क्रम में चुनाव प्रचार करने के लिए मध्य प्रदेश के शहडोल पहुंचे राहुल गांधी ने जन आक्रोश रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'जिसकी जितनी हिस्सेदारी हो उसको उतनी ही भागीदारी मिलनी चाहिए। पीएम मोदी आदिवासियों की बात करते हैं लेकिन वह उनका दिल से सम्मान नहीं करते हैं। अगर वह ऐसा करते तो जातिगत जनगणना जरूर करवाते।'

राहुल गांधी ने कहा, 'अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है, तो ओबीसी वर्ग के अफसर सिर्फ 5 रुपए का निर्णय लेते हैं। अब आप ये बताइए अगर भारत सरकार 100 रुपए खर्च करती है तो आदिवासी अफसर कितने रुपए का निर्णय लेते हैं? आदिवासी अफसर 100 रुपए में से सिर्फ 10 पैसे का निर्णय लेते हैं। आदिवासी वर्ग का इससे बड़ा अपमान नहीं किया जा सकता।'

राहुल गांधी ने शहडोल की इस चुनावी रैली के दौरान जातीय सर्वे कराने का वादा किया। उन्होंने कहा, हम मोदी जी पर इतना दबाव डाल देंगे कि उनको जातीय जनगणना करानी ही पडेगी।

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में बीजेपी की लिस्ट के बाद अब सभी को कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार है। इस बीच आज दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आज कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है, लेकिन बैठक खत्म होने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने प्रत्याशियों की लिस्ट पर बना सस्पेंस खत्म करते हुए साफ कर दिया कि आज एमपी कांग्रेस की लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

130-140 सीटों पर हुई चर्चा

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक खत्म होने के बाद कमलनाथ मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान साफ किया कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कब तक आएगी। पूर्व सीएम ने कहा कि सीईसी की बैठक में कई नामों पर चर्चा हुई है। लगभग 130-140 सीटों पर चर्चा हुई। सुझाव सुनकर बैठक फिर से बुलाएंगे। नामों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। आने वाले छह-सात दिनों में पहली सूची की घोषणा हो सकती है।

भोपाल: मध्य प्रदेश की सत्ता में वापस आने के लिए कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले खूब जनसभाएं कर रही है। पार्टी के सीनियर नेता लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार (30 सितंबर) को राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शाजापुर में एक रैली में पहुंचे। यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर हमला किया।

उन्होंने कहा, "यह विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ गांधी तो दूसरी तरफ गोडसे हैं। एक तरफ नफरत, हिंसा और अहंकार है, तो दूसरी तरफ मोहब्बत और भाईचारा है। उन्होंने मीडिया की भी चुटकी ली। उन्होंने कहा कि प्रेस वाले हमारी मीटिंग नहीं दिखाएंगे।"

'मध्य प्रदेश बन चुका है करप्शन का केंद्र'

उन्होंने बेजीपी और मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, "ये जहां भी ये जाते हैं वहां नफरत फैलाते हैं। अब मध्य प्रदेश का युवा और किसान इनसे ही नफरत करने लगा है। इन्होंने जो जनता के साथ किया है अब वही चीज जनता इनके साथ कर रही है।

उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 से 15 साल की बच्ची से दरिंदगी के मामले में तीन दिन बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान ऑटो में खून के निशान मिले हैं। ऑटो ड्राइवर का नाम भरत सोनी है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ड्राइवर पुलिस की कस्टडी में भागने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान चोट लगने से उसका पैर टूट गया। जिसके बाद आरोपी को अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के साथ ही 3 अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है। हालांकि, गिरफ्तार आरोपी ड्राइवर भरत सोनी रेप की बात से इंकार कर रहा है। उसका कहना है कि उसने बच्ची की मदद करते हुए जीवनखेड़ी इलाके से अपने ऑटो में बैठाया था।

उज्जैन के एसपी सचिन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामला सामने आने के बाद ही हमने एसआईटी बना दी थी। पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता उज्जैन की रहने वाली है। ऑटो वाले को बच्ची अकेले मिली थी। एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची स्पेशल चाइल्ड है। वह अपने गांव और जिले का नाम नहीं बता पा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख