ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 39 विधानसभा उम्मीदवारों का एलान किया गया है। दूसरी लिस्ट में सात सांसदों को टिकट दिया है, इनमें तीन केंद्रीय मंत्रियों को भी विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया है।

लिस्ट में कई केंद्रीय मंत्रियों के नाम

बीजेपी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर विधानसभा एक से चुनाव लड़ेंगे। वहीं दिमनी से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया गया। वहीं एक और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल नरसिंहपुर से चुनावी मैदान में होंगे। बीजेपी की इस लिस्ट में केंद्रीय मंत्रियों के साथ कई सांसदों का भी नाम है। निवास से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा गया है। साथ ही सीधी से सांसद रीति पाठक को भी टिकट दिया गया है। राकेश सिंह को भी जबलपुर पश्चिम से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उतारा गया है।

साथ ही सांसद गणेश सिंह और उदय प्रताप सिंह को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।

मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अब तक 78 उम्मीदवार घोषित किए हैं। लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है। कैलाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने के बाद अब उनके बेटे आकाश विजयवर्गीय को टिकट मिलने की संभावना नहीं लगती है। 'बैट कांड' के बाद से ही आकाश से केंद्रीय नेतृत्व नाराज है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख