ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग (आईटी) ने कारोबारियों तथा बिचौलियों और सार्वजनिक कार्यालय रखने वालों (सरकारी पदों पर बैठे कुछ लोग) का बड़ा सिंडिकेट उजगार करने का दावा किया है। विभाग के मुताबिक, पिछले 6 महीने से खुफिया सूचना के आधार पर जानकारी जुटाकर इस सिंडिकेट के 25 आवासीय और 15 दफ्तरों की तलाशी ली गई, जबकि 4 कार्यालयों का भी सर्वेक्षण किया गया। 23 सितम्बर से ये कार्रवाई चल रही थी।

1000 करोड़ के लेनदेन का पता चला

आयकर विभाग ने दावा किया है कि सिंडिकेट के दो बिचौलियों ने मुंबई के ओबेरॉय होटल में स्थायी रूप से सूट किराए पर लिया था और वहीं पर ग्राहकों को मिलने बुलाया जाता था। इस सिंडिकेट में कारोबारी, बिचौलिए और सार्वजनिक कार्यालय रखने वाले व्यक्ति शामिल थे। इनके पास से 10 पुराने रिकॉर्ड मिले हैं, जिनमें कोड नेम का इस्तेमाल किया गया है। जिससे पता चलता है कि 1,050 करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है।

मुंबई: मुंबई में क्रूज श‍िप पर छापेमारी और ड्रग्स की बरामदगी के साथ ही अभ‍िनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही यह मामला सुर्ख‍ियों में है। इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के मंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक ने एक दिन पहले ही नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी)पर सवाल उठाए थे। इस सारे मामले को लेकर नवाब मलिक ने एक चैनल से बात की। नवाब मलिक ने एनसीबी पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए कहा कि यह एजेंसी सही से काम नहीं कर रही है।

उन्होंने कहा कि इस एजेंसी का गठन नशा मुक्त‍ि के लिए किया गया था, लेकिन यह लोगों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है। उन्होंने कहा कि एनसीबी के नए अफसर के आने के बाद से ही कभी सुशांत स‍िंह राजपूत तो कभी रिया चक्रवर्ती और अब ये मामला सामने आया है। नवाब मलिक ने छापे को फर्जी करार दिया। कहा यह बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि क्‍या एनसीपी, शाहरूख के साथ मजबूती से खड़ी हुई है।

मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान व सात अन्य को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। आर्यन की जमानत याचिका पर शुक्रवार 11 बजे सुनवाई होगी। गौरतलब है कि इस मामले में आर्यन खान की कस्‍टडी गुरुवार को समाप्‍त हो रही थी। सोमवार को मुंबई की अदालत ने आर्यन को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजने के आदेश दिए थे। आर्यन के मामले में गुरुवार को सुनवाई हुई, इस दौरान एंटी ड्रग एजेंसी एनसीबी की ओर से कहा गया कि मामले की तफ्तीश के लिए हमें सोमवार तक आर्यन खान की कस्‍टडी की जरूरत है।

एएसजी अनिल सिंह ने कहा, 'ये सभी सीआर 94/2021 से जुड़े हैं। पहली नजर में लगता है कि ये सभी एक साजिश का हिस्सा हैं। इस मामले में कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैै। एनसीबी ने अचित कुमार नाम के एक व्यक्ति को भी ड्रग के साथ गिरफ्तार किया है। इस आरोपी का संबंध आर्यन खान से था। अरबाज की जांच में भी उस शख्स का नाम सामने आया था। अचित से इनका आमना-सामना जरूरी, इसलिए हिरासत की जरूरत। 6 अक्टूबर को 4 लोगों को क्रूज से गिरफ्तार किया गया ये आयोजक थे।

मुंबई: क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले मामले में बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सोमवार को राहत नहीं मिली। मुंबई की अदालत ने आर्यन को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा, 'जांच बेहद महत्‍वपूर्ण है और इसे किया जाना चाहिए। यह आरोपियों और जांचकर्ताओं, दोनों के लिए फायदेमंद है।'

इसके साथ ही आर्यन खान, उनके दोस्‍त अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा को गुरुवार तक एनसीबी की हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए हैं। जज ने जैसे ही यह आदेश दिया, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की आंखों में आंसू भर आए।

गौरतलब है कि नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी ने आर्यन सहित सभी आरोपियों के लिए 11 अक्टूबर तक रिमांड मांग की थी। आर्यन, अरबाज और मुनमुन की रिमांड पर बहस के दौरान एएसजी अनिल सिंह ने कहा था कि चैट के जरिये पता चल रहा है कि इसमें इंटरनेशनल कार्टेल की मिलीभगत है। साजिश की परतें खोलने की जरूरत है। इनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिले हैं, इनसे मिली जानकारी पर कुछ और गिरफ्तारी की गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख