ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: देश में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही स्‍कूलों का एक बार फिर से खुलना शुरू हो गया था। महाराष्‍ट्र में आज से 8वीं से 12 वीं की कक्षाएं फिर से खुल रही हैं। स्‍कूलों के लिए सरकार की ओर से जारी कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्‍स को मानना जरूरी होगा। जिनमें सोशल डिस्‍टेंसिंग, नियमित सेनिटाइजेशन और हर समय मास्‍क पहनने सहित कई बातें शामिल हैं। बृहन्‍मुंबई म्‍युनिसिपल कॉरपोरेशन कमिश्‍नर इकबाल चहल ने मीडिया को बताया कि अन्‍य कक्षाओं के लिए फैसला अगले महीने लिया जाएगा।

मीडिया रिर्पोटस में बीएमसी कमिश्‍नर चहल के हवाले से बताया कि हम मुंबई में 4 अक्टूबर से कक्षा 8वीं से 12वीं के स्कूल फिर से खोल रहे हैं और अन्‍य कक्षाओं का निर्णय हम नवंबर में लिया जाएगा। सरकार द्वारा कोविड 19 के लिए जारी सभी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

स्‍कूलों को फिर से खोलने के फैसले से कई मां बाप अपने बच्‍चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैंं। महाराष्‍ट्र में पिछले साल मार्च में स्‍कूलों को बंद किया गया था।

मुंबई: नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने एक यात्री क्रूज शिप पर छापा मारकर वहां नशीले पदार्थों के साथ चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया है। एनसीबी ने इस मामले में बालीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अन्‍य आरोपियों में अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा भी शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में इनकी पेशी हुई। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक अदालत ने आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को कल तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया है।

कोकीन, एमडी और चरस की हुई थी बरामदगी

एक अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की एक टीम की ओर से शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा गया था। इस छापेमारी में एमडीएमए, एक्स्टेसी, कोकीन, एमडी (मेफेड्रोन) और चरस जैसे मादक पदार्थ बरामद किए गए थे। छापेमारी के बाद आर्यन खान, मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका, इसमीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट को हिरासत में लिया गया था।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कल रात मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर एक पार्टी पर छापेमारी के बाद पूछताछ की थी। इस क्रूज पार्टी की जो जानकारियां सामने आ रही हैं, वे काफी चौंकाने वाली हैं। एनसीबी ने पार्टी में तलाशी के बाद ड्रग्‍स बरामद की है। एजेंसी का कहना है कि आर्यन सहित सभी से पूछताछ की जा रही है, आगे की कार्रवाई बयानों के आधार पर ही की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, क्रूज शिप पर पार्टी में शामिल होने के लिए एक टिकट की कीमत 80 हजार रुपये से एक लाख रुपये तक थी। साथ ही टिकट माई शो के जरिये बुक किये गए थे। हालांकि रात को बहुत से लोगों ने यह शिकायत की थी कि टिकट के बुक होने के बावजूद उन्‍हें बोर्डिंग पास नहीं दिए गए थे। एनसीबी मुंबई ने पुख्‍ता सूचना के बाद ही क्रूज पर छापेमारी का फैसला किया था।

अधिकारियों ने दो अक्‍टूबर को मुंबई से गोवा जाने के लिए कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी की थी। ऑपरेशन के दौरान संदिग्‍धों की तलाशी ली गई थी, जिसमें कई तरह के ड्रग्‍स बरामद किए गए थे।

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को विकास के लिए सत्ता के प्रभावी इस्तेमाल को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा की। दो प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के नेताओं ने महाराष्ट्र के अहमदनगर में आयोजित कार्यक्रम में एक साथ मंच साझा किया। पवार ने कहा, ‘मैं इस कार्यक्रम में शामिल हो रहा हूं क्योंकि मुझे बताया गया था कि गडकरी अहमदनगर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने जा रहे हैं जो शहर की लंबे समय से आ रही समस्याओं का समाधान करेंगी और मैं इस मौके पर मौजूद रहना चाहता था।'

राकांपा नेता ने कहा कि अकसर परियोजना का शिलान्यास समारोह होने के बाद कुछ नहीं होता है, लेकिन जब बात गडकरी की परियोजना की आती है तो कार्यक्रम के कुछ दिनों के भीतर ही काम को शुरू होते देखा जा सकता है।' पवार ने कहा, ‘गडकरी शानदार उदाहरण है कि कैसे जनप्रतिनिधि राष्ट्र के विकास के लिए काम कर सकते हैं। मुझे याद है कि गडकरी द्वारा जिम्मेदारी (सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय) लेने से पहले पांच हजार किलोमीटर का काम होता था लेकिन उनके पद संभालने के बाद यह आंकड़ा 12 हजार किलोमीटर को पार कर गया।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख