मुंबई: देश में कोरोना के मामले कम होने के साथ ही स्कूलों का एक बार फिर से खुलना शुरू हो गया था। महाराष्ट्र में आज से 8वीं से 12 वीं की कक्षाएं फिर से खुल रही हैं। स्कूलों के लिए सरकार की ओर से जारी कोविड-19 से जुड़े सभी प्रोटोकॉल्स को मानना जरूरी होगा। जिनमें सोशल डिस्टेंसिंग, नियमित सेनिटाइजेशन और हर समय मास्क पहनने सहित कई बातें शामिल हैं। बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कमिश्नर इकबाल चहल ने मीडिया को बताया कि अन्य कक्षाओं के लिए फैसला अगले महीने लिया जाएगा।
मीडिया रिर्पोटस में बीएमसी कमिश्नर चहल के हवाले से बताया कि हम मुंबई में 4 अक्टूबर से कक्षा 8वीं से 12वीं के स्कूल फिर से खोल रहे हैं और अन्य कक्षाओं का निर्णय हम नवंबर में लिया जाएगा। सरकार द्वारा कोविड 19 के लिए जारी सभी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
स्कूलों को फिर से खोलने के फैसले से कई मां बाप अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित भी हैंं। महाराष्ट्र में पिछले साल मार्च में स्कूलों को बंद किया गया था।
हालांकि अब कई बच्चे लगातार घर में रहकर परेशान हो चुके हैं, जिन्हें स्कूल जाने का काफी समय से इंतजार था।
स्कूल खोलने के दिशा निर्देश
8वीं-12वीं कक्षाएं खुलेंगी
1 क्लास में 50 छात्र बैठेंगे, प्रति बेंच सिर्फ एक छात्र
छात्र स्कूल में हर दूसरे दिन आएंगे
हर स्कूल नजदीकी कोविड केंद्र से जुड़ा होगा
स्कूल मास्क, सैनिटाइजर देंगा, बस्ते में रखने का जिम्मा मां-बाप का
शिक्षकों को जल्दी से जल्दी टीके लगवाने होंगे