ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: क्रूज पर ड्रग्स पार्टी मामले मामले में बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को सोमवार को राहत नहीं मिली। मुंबई की अदालत ने आर्यन को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कहा, 'जांच बेहद महत्‍वपूर्ण है और इसे किया जाना चाहिए। यह आरोपियों और जांचकर्ताओं, दोनों के लिए फायदेमंद है।'

इसके साथ ही आर्यन खान, उनके दोस्‍त अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा को गुरुवार तक एनसीबी की हिरासत में भेजने के आदेश दिए गए हैं। जज ने जैसे ही यह आदेश दिया, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की आंखों में आंसू भर आए।

गौरतलब है कि नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो यानी एनसीबी ने आर्यन सहित सभी आरोपियों के लिए 11 अक्टूबर तक रिमांड मांग की थी। आर्यन, अरबाज और मुनमुन की रिमांड पर बहस के दौरान एएसजी अनिल सिंह ने कहा था कि चैट के जरिये पता चल रहा है कि इसमें इंटरनेशनल कार्टेल की मिलीभगत है। साजिश की परतें खोलने की जरूरत है। इनके पास से प्रतिबंधित पदार्थ मिले हैं, इनसे मिली जानकारी पर कुछ और गिरफ्तारी की गई है।

एएसजी ने कहा था कि आरोपियों ने अपनी चैट में कई कोड नामों का इस्तेमाल किया है, हम उन्हें डीकोड करना चाहते है, इसलिए इसकी विस्तृत जांच की जरूरत है। सच जानने के लिए और पूछताछ की जरूरत है और उसके लिए हमें हिरासत चाहिए। हमने आज एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, इनका एक ग्रुप है। माना कि ये जमानती अपराध हैं लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट के एक फैसले में कहा गया है कि एनडीपीएस के सभी अपराध जमानती नहीं हैं। उन्‍होंने कहा कि ये ग्रुप एक गिरोह की तरह काम कर रहा था। जब तक हम ग्राहकों की जांच नहीं करते, हम कैसे पता लगा पाएंगे कि सप्लायर कौन है और कौन पैसे से मदद कर रहा था?

दूसरी ओर, आर्यन के लिए वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा था, 'मेरे पास से (आर्यन के पास से) कोई जप्ती नही हुई है। मेरे दोस्त अरबाज मर्चेंट के पास से 6 ग्राम मिलने का दावा किया है, लेकिन ये भी एक छोटी मात्रा है। बाकी की बरामदगी हममें से किसी से नहीं हुई थी और किसी के साथ मेरा कोई कनेक्शन नहीं है। मामले में मुझे पूरी जब्ती के साथ जोड़ा नही जा सकता। अपने पूरे प्रवास में मैं कभी भी किसी भी नशीली दवाओं का उपयोग नही किया। दोस्‍तों के साथ ड्रग्स की चैट का मतलब ड्रग्स तस्करी में शामिल होना नही होता।' मानेशिन्दे ने कहा, 'कल 2 दिन की हिरासत मांगी गई थी और मैंने अपनी जमानत अर्जी दाखिल नहीं की क्योंकि आज जमानत पर बहस करने के अपने इरादे के बारे में मौखिक रूप से उल्लेख किया था और मैं एक दिन की हिरासत के लिए सहमत हो गया था। जब मैं विदेश में था, मेरे फोन में कुछ चैट थे, इससे ये कह रहे हैं कि मेरे संबंध किसी अंतरराष्ट्रीय कार्टेल के साथ हैं। विदेश में रहने के दौरान मैंने नशीली दवाओं का कभी सेवन नही किया। मेरे रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसकी तस्वीरें अदालत को दी गई हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि मैं अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के संपर्क में था। एफआईआर में शामिल सभी धाराएं जमानती हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख