ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता नवाब मलिक ने गुरुवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े पर निशाना साधते हुए कहा कि वो यह जानना चाहते हैं कि वानखेड़े महामारी के कारण लागू लाकडाउन के दौरान दुबई और मालदीव में अपने परिवार के साथ क्या कर रहे थे? उन्होंने एनसीपी प्रमुख को जेल भेजने की भी धमकी दी। इस पर वानखेड़े ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'मेरी शुभकामनाएं उनके साथ है। मैं एक छोटा सरकारी अधिकारी हूं। वे बड़े मंत्री हैं। ड्रग्स हटाने के लिए अगर वे मुझे जेल में डालना चाहते हैं तो मैं उसका स्वागत करता हूं।'

मलिक ने वानखेड़े को 'कठपुतली'बताते हुए कहा कि वह एक साल के भीतर अपनी नौकरी खो देंगे। पुणे जिले की मावल तहसील में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मलिक ने कहा,'उनके पास वानखेड़े कठपुतली है। वह लोगों के खिलाफ फर्जी मामले उठाते हैं। मैं समीर वानखेड़े को इस मंच से चुनौती देता हूं कि एक साल में उनकी नौकरी चली जाएगी। वह सलाखों के पीछे होंगे। इस देश के लोग आपको सलाखों के पीछे देखे बिना चुप नहीं रहेंगे।

मुंबई: आर्यन खान ने जुड़े क्रूज शिप ड्रग्‍स मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद एनसबी ऑफिस से रवाना हो गई हैं। अनन्‍या शाम को पूछताछ के लिए नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) के ऑफिस पहुंची थी। उनके साथ पिता पिता चंकी पांडे भी थे। गौरतलब है कि गुरुवार को एनसीबी की एक टीम, अनन्या के घर पहुंची थी। टीम ने अनन्या को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था जिसके बाद वे शाम में पूछताछ के लिए एनसीबी ऑफिस पहुंची हैं। एनसीबी ने अनन्‍या का लैपटॉप और फोन जब्‍त कर लिया है।

दरअसल, आर्यन मामले में व्हाट्सएप चैट में उनका नाम आया था। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इस माह की शुरुआत से कैद में हैं। बुधवार को सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत अर्जी खारिज की थी। जिसमें उन्होंने व्हाटसऐप चैट का हवाला भी दिया था, जिसमें एक्ट्रेस का नाम भी सामने आया था। सेशन कोर्ट ने कहा था कि आर्यन के व्‍हाट्सएप चैट से प्रथम दृष्‍टया पता चलता है कि वह नियमित रूप से मादक द्रव्‍य से जुड़ी गतिविधियों में काम कर रहा था।'

मुंबई: आर्यन खान ड्रग्स मामले में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ जारी हैl उनसे एनसीबी के समीर वानखेड़े, वीवी सिंह और एक महिला अफसर पूछताछ कर रही हैl अनन्या पांडे के घर इसके पहले एनसीबी ने समन देते हुए उन्हें 2 बजे पूछताछ के लिए कार्यालय पहुंचने के लिए कहा थाl हालांकि वह करीब चार बजे कार्यालय पहुंची थीl उनके साथ पिता चंकी पांडे भी मौजूद थेl

बॉलीवुड सुपरस्टार शाह रुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान के बाद अब एनसीबी का शिकंजा एक्ट्रेस अनन्या पांडे पर कसता नजर आ रहा है। अनन्या के बांद्रा वाले घर पर छापे के बाद उन्हें एनसीबी टीम ने दोपहर 2 बजे उनके कार्यालय में बुलाया गया था। इसके बाद अनन्या एनसीबी के कार्यालय पहुंची हैं। जहां पर उनसे पूछताछ की जा रही है। अनन्या के साथ उनके पिता चंकी पांडेय भी एनसीबी के दफ्तर गए हैं। अनन्या का मोबाइल और लेपटॉप भी जमा कर लिया गया है।

दरअसल, आर्यन खान मामले में एनसीबी को अनन्या का नाम वॉट्सऐप चैट मिला है।

मुंबई: आईपीएस अधिकारी और मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। महाराष्ट्र ने सरकार ने बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र सरकार ने हाई कोर्ट से कहा कि परमबीर सिंह का पता नहीं चल रहा है, इसलिए वह अपने आश्वासन पर कायम नहीं रहना चाहती कि एससी-एसटी संबंधी एक मामले में उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई (जैसे गिरफ्तारी) नहीं की जाएगी क्योंकि अन्य मामलों में डेवलपमेंट हुआ है।

बता दें कि परमबीर सिंह के खिलाफ एक पुलिस ऑफिसर की ओर से एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया है। राज्य सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता डेरियस खंबाटा ने जस्टिस नितिन जामदार और जस्टिस सारंग कोतवाल की खंडपीठ से कहा कि अब परिस्थितियां बदल गई हैं।

खंबाटा ने कहा, 'उनका पता नहीं चल पा रहा है। इन परिस्थितियों में, हम अपने पहले के बयान पर कायम नहीं रहना चाहते हैं, जब सरकार ने कहा था कि वह उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करेगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख