ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पुणे: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को कहा कि दो साल पहले जब महा विकास आघाड़ी (एमवीए) की सरकार बनी थी, तब उन्होंने इस पर जोर दिया था कि उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बनें। पवार के बयान से कुछ घंटे पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने दावा किया था कि ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वकांक्षा को छिपाए रखा और किसी “शिवसैनिक” को राज्य के मुखिया के पद पर बिठाने की बात कहते रहे।

पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ में पवार ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र की शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की तीन दलों की सरकार को अस्थिर करने के लिए विभिन्न एजेंसियों का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि ईंधन की बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर भाजपा ने चुप्पी साधी है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत घटने के बावजूद भाजपा सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं कर रही है।

मुंबई: क्रूज शिप ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान व अन्‍य की जमानत अर्जी पर सेशन कोर्ट में फैसला 20 अक्‍टूबर तक सुरक्षित रख लिया है। गुरुवार को जब सुनवाई शुरू हुई तो अभियोजन पक्ष की ओर से एएसजी अनिल सिंह ने दलीले दीं। दूसरी ओर,आर्यन की ओर से उनके वकील अमित देसाई ने बहस में हिस्‍सा लिया। एएसजी ने कहा कि हम इस मामले में पूरे चैन और कनेक्शन पर नज़र बनाए रखे हुए हैं। अब भी मामला पिर्लीमीनरी स्टेज पर है और आगे जाकर और भी चीज़ें सामने आएगी। इसलिए मैं चाहता हूं कि कम से कम इस स्टेज पर इन्हें ज़मानत नहीं दिया जाए।

दूसरी ओर, अमित देसाई ने कहा, आर्यन इस मामले में जो सहयोग है, वो करेंगे, लेकिन आप इनसे इनका अधिकार नहीं छीन सकते। इसलिए मैं चाहता हूँ कि इस मामले में उसे ज़मानत दी जानी चाहिए। कोर्ट ने फिलहाल 20 अक्‍टूबर तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले मामले में बुधवार को भी सुनवाई पूरी नहीं हो सकी थी। इस बीच, आर्यन और दूसरे आरोपियों को न्यायिक हिरासत के बाद आर्थर रोड जेल ले जाया गया है।

मुंबई: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत को लेकर कोर्ट में आज (14 अक्तूबर) सुनवाई चल रही है। इस दौरान आर्यन के वकील ने तमाम दलीलें दीं तो सरकारी वकीलों ने कई सबूत पेश किए। सरकारी वकीलों का कहना है कि आर्यन लंबे समय से ड्रग्स की चपेट में था। भले ही मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में उसके पास ड्रग्स बरामद नहीं हुई, लेकिन वह ड्रग्स का सेवन करता रहा है। वह ड्रग पैडलर के संपर्क में भी था। एनसीबी ने कोर्ट में दलील दी है कि जो ड्रग्स क्रूज शिप से बरामद हुआ, वह सिर्फ अरबाज मर्चेंट के लिए नहीं था। उसे आर्यन खान भी कंज्यूम करने वाला था। इस मामले में आर्यन ने पहले ही कबूल किया है कि वह चार साल से ड्रग्स का सेवन कर रहा है।

4 साल से ले रहे हैं ड्रग्स
आर्यन ने एनसीबी के सामने इस बात को कबूला था कि वह 4 साल से शौकिया तौर पर ड्रग्स का सेवन कर रहा है। यानि आर्यन 20 साल की उम्र में ही ड्रग्स की दुनिया में कदम रख चुका था।

मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से संबंधित क्रूज श‍िप ड्रग्स मामले की जांच कर रहे मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े और डीडी जी मुथा जैन ने डीजीपी से मुलाकात करके उन पर नजर रखे जाने की शिकायत की है। नारकोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो (एनसीबी) के सूत्रों के मुताबिक, जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे की जासूसी की जा रही है। कुछ लोगों ने ओशिवारा कब्रिस्तान में उनके आने जाने का सीसीटीवी फुटेज निकलवाया है, जिसकी जानकारी मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस डीजीपी से शिकायत की गई है। ओशिवारा कब्रिस्तान में समीर वानखेड़े की मां की कब्र है जहां वो रोज नमस्कार करने जाते हैं. समीर वानखेड़े ने इस पर ये कहकर ज्यादा बोलने से इंकार कर दिया कि मामला बहुत गंभीर है और वे इस बारे में कमेंट नहीं कर सकते।

गौरतलब है कि क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। इससे पहले सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की गई थी। कोर्ट में आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने सुनवाई के लिए मेंशन करते हुए कहा, 'मैंने शुक्रवार को ही एनसीबी को नोटिस सर्व कर दिया था।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख