ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): महाराष्ट्र में आज सत्तारूढ़ महाराष्ट्र विकास गठबंधन ने किसानों के समर्थन में बंद का आह्वान किया है। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों के मारे जाने को लेकर यह बंद बुलाया गया है। गठबंधन का कहना है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। मुंबई पुलिस ने बंद के दौरान लोगों को परेशानियों से बचाने के लिए एक प्लान बनाया है।

मुंबई मेंदुकानें और बसें बंद, बेस्ट की बसों में हुई तोड़फोड़

महा विकास अघाड़ी या एमवीए सरकार ने पूरे महाराष्ट्र में बंद बुलाया गया है। मुंबई में ज्यादातर दुकानें बंद दिखीं और बेस्ट बसें भी नही के बराबर चल रही हैं। सड़क पर हालांकि टैक्सी और निजी गाड़ियां पहले की तरह चल रही हैं। माहिम में रेल रोको की आशंका के चलते कड़ा सुरक्षा बंदोबस्त रखा गया है। डीसीपी प्रणय अशोक का कहना है कि किसी को कोई परेशानी ना हो इसलिए एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बेस्ट डिपो भी बंद हैं। जिस तरह सोमवार सुबह भीड़ होती है, उस तरह से भीड़ देखने को नहीं मिली है। आठ बसों में तोड़फोड़ से नुकसान पहुंचने की खबर भी है।

मुंबई: मुंबई क्रूज शिप ड्रग्स केस में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। एनसीपी प्रवक्ता मलिक ने शनिवार को सवाल उठाया कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस केस में 11 लोगों को गिरफ्तार किया था। लेकिन इनमें से 3 लोगों को छोड़ दिया गया। एनसीबी को बताना चाहिए कि किनके निर्देश पर इन लोगों को छोड़ा गया। उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े और भाजपा नेताओं के बीच मिलीभगत हो रही होगी।

नवाब मलिक ने कहा कि क्रूज शिप रेड के बाद वानखेड़े ने बताया था कि इस मामले में 8-10 लोग गिरफ्तार हुए हैं। लेकिन सच्चाई है कि 11 लोग इस मामले में पकड़े गए थे। बाद में रिषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को रिहा कर दिया गया।

इस मामले में एनसीबी शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट से आर्यन और अन्य की जमानत याचिका भी खारिज हो चुकी है।

मुंबई: क्रूज ड्रग्स मामले में बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई है। कोर्ट ने दो अन्‍य आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि तीनों आरोपियों आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका सुनवाई के लायक नहीं हैं। आर्यन के वकील को अब बेल के लिए सेशन कोर्ट का रुख करना होगा।

इससे पहले, आज मामले की सुनवाई के दौरान आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने अदालत में कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास जमानत देने का अधिकार है। मानशिंदे ने कहा कि यदि अदालत के पास रिमांड देने का अधिकार है, तो जमानत देने का अधिकार भी कोर्ट की शक्तियों में निहित है। आर्यन की ओर से मानशिंदे ने कहा, 'मेरे पास या मेरे बैग में कोई सामग्री नहीं मिली है। किसी भी साजिश का खुलासा करने के लिए एक भी सामग्री नहीं है।'आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा कि मजिस्ट्रेट कोर्ट के पास जमानत देने का अधिकार है।

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी घटना की तुलना जालियांवाला बाग नरसंहार से करने पर उनके भतीजे और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के संबंधियों एवं सहयोगियों के यहां आयकर विभाग की छापेमारी की गई। सोलापुर में पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुये पवार ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या देश में लोगों को स्वतंत्र रूप से अपने विचार व्यक्त करने का भी अधिकार नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘आईटी विभाग की छापेमारी इसलिये हुयी है क्योंकि मैंने लखीमपुर खीरी हिंसा की तुलना जालियांवाला बाग नरसंहार से की थी, लोकतंत्र में हमें अपने विचार व्यक्त करने का भी अधिकार नहीं है।'

महाराष्‍ट्र के कद्दावर राजनेता शरद पवार ने एक कार्यक्रम में कहा, 'कुछ सरकारी मेहमान कल अजीत पवार के घर भेजे गए थे। मेहमान आए और चले गए। हम ऐसे मेहमानों के बारे में चिंतित नहीं है। 'आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को अजित पवार के परिवार के सदस्यों से संबंधित व्यवसाय और कुछ रियल स्टेट कारोबारी पर कर वंचना का आरोप लगाते हुये छापेमारी की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख