ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को कोर्ट ने 3 मार्च तक ईडी की कस्टडी दे दी है। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट के फैसले के बाद नवाब मलिक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, कुछ ही देर की खामोशी है फिर शोर आएगा...तुम्हारा तो सिर्फ वक़्त है हमारा दौर आएगा !!

गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा, "हम लड़ेंगे, जीतेंगे और सबको एक्सपोज करेंगे।" ईडी की आठ दिन की कस्टडी के बाद भी नवाब मलिक के चेहरे पर शिकन बिल्कुल नजर नहीं आई। मलिक के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि कुछ ही देर की खामोशी है फिर शोर आएगा.... तुम्हारा तो सिर्फ वक्त है हमारा दौर आएगा!!

बुधवार का दिन महाराष्ट्र की राजनीति के लिए भूचाल देने वाला रहा। आज सुबह ईडी के अधिकारियों ने नवाब मलिक के घर रेड की और कुछ घंटे छानबीन के बाद वे मलिक को लेकर दफ्तर पहुंचे।

मुंबई: ईडी ने दाऊद इब्राहिम मनी लान्ड्रिंग मामले में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद राकांपा नेता मलिक को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने नवाब मलिक को तीन मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने अदालत से मलिक की 14 दिनों की हिरासत मांगी थी। इस बीच शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा है कि राज्‍य सरकार मलिक का मंत्री पद से इस्‍तीफा नहीं लेगी।

वहीं पीएमएलए कोर्ट में नवाब मलिक ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी सुबह मेरे घर आए और मुझे ईडी कार्यालय ले गए। इसके बाद मुझे हिरासत में लिया और मेरा बयान दर्ज किया। उन्होंने मुझे कार्यालय में ही समन की कापी दी और उस पर दस्‍तखत करने के लिए कहा।

ईडी द्वारा नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद सियासत शुरू हो गई है। गिरफ्तारी के बाद बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से शाम को फोन पर बात की है।

मुंबई: महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आज हुई पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे। जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए। सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही थी।

ईडी ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था। इसी मामले में अब नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता मलिक यहां ईडी कार्यालय में पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम' (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करा रहे थे।

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) नेता नवाब मलिक से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आज पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे। जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए। सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।

ईडी ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था। इसी मामले में अब नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता मलिक यहां ईडी कार्यालय में पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम' (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करा रहे हैं।

अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख