ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मुंबई: मनी लॉड्रिंग मामले में गिरफ्तार महाराष्‍ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख की जमानत याचिका खारिज हो गई है। सेशन जज आरएन रोकड़े ने यह फैसला देते हुए कहा कि पहली नजर में अनिल देशमुख के खिलाफ मनी लांड्रिंग केस के लिए पर्याप्त सबूत हैं। देशमुख फिलहाल मुंबई की आर्थर रोड जेल में न्यायिक हिरासत में हैं। गौरतलब है कि देशमुख को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले के सिलसिले में पिछले साल एक नवंबर को गिरफ्तार किया था और वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में हैं। भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद के दुरूपयोग के आरोपों को लेकर देशमुख के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के पिछले साल 21 अप्रैल को एक प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद ईडी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता तथा उनके सहयोगियों के विरूद्ध जांच शुरू की थी।

ईडी का कहना है कि देशमुख ने राज्य के गृह मंत्री पद पर रहने के दौरान अपने आधिकारिक पद का कथित तौर पर दुरुपयोग किया तथा पुलिस अधिकारी (अब बर्खास्त) सचिन वाझे के जरिए मुंबई में विभिन्न बार से 4.70 करोड़ रुपये की उगाही की।

नई दिल्ली: यूपी में भाजपा की शानदार जीत पर शिवसेना के नेता संजय राउत ने निशाना साधा है। भाजपा को बड़ी जीत मिली है, यूपी उनका राज्य था फिर भी अखिलेश यादव की सीटें बढ़ गई हैं। भाजपा की जीत में मायावती और ओवैसी का योगदान है इन सबको पद्मविभूषण और भारत रत्न देना पड़ेगा। हम लोग खुश हैं, हार-जीत होती रहती है। आपकी खुशी में हम भी शामिल हैं। संजय राउत ने आगे कहा कि चिंता का विषय ये हैं कि पंजाब में भाजपा जो एक राष्ट्रीय पार्टी है उसे पंजाब की जनता ने पूरी तरह से नकारा है।

पीएम मोदी, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री ने वहां जमकर प्रचार किया फिर भी भाजपा क्यों हार गई? आप हमें बार-बार बोलते हो कि शिवसेना को यूपी में कितनी सीटें मिलीं? यूपी में कांग्रेस और शिवसेना की जो हार हुई है, उससे बुरा हाल आपका पंजाब में हुआ है। इस बारे में आप थोड़ा देश को मार्गदर्शन दीजिए।

उत्तर प्रदेश की राजनीति में लंबी और प्रभावी भूमिका निभाने वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का प्रदर्शन 2022 के विधानसभा चुनावों में अब तक सबसे खराब रहा है।

मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे के करीबी राहुल कनाल के घर पर आयकर छापेमारी पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि केवल महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में भी लोगों को टारगेट क्यों किया जा रहा है। केवल शिवसेना और तृणमूल कांग्रेस पर रेड होती है। सरकार यह दबाव बनाने के लिए कर रही है ताकि सरकार गिराई जा सके। हमने अबतक इनकम टैक्स और ईडी को 50 नाम भेजे हैं और बार बार मैंने इसका ज़िक्र भी किया है, इसके बावजूद ईडी या इनकम टैक्स ने कुछ नहीं किया। एक सांसद के कहने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। राउत ने कहा, आजकल कई पूर्व ईडी अधिकारी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। लेकिन मुंबई पुलिस पूरी जांच कर साठगांठ का खुलासा करेगी और कुछ ईडी अधिकारी भी जेल जा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि किरीट सोमैया ने एक केंद्रीय मंत्री (नारायण राणे) के बारे में 100 नोटिस खुद ईडी को दिए हैं। एक दभंगाले नामक शख्स हैं नागपुर के, उसकी 75 बोगस कंपनी की लिस्ट मैंने भेजी थी, लेकिन क्या उसपर कोई कार्रवाई हुई? सबसे ज़्यादा रेड महाराष्ट्र में हो रही है।

मुंबई: मुंबई की एक विशेष अदालत ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहायकों की गतिविधियां से जुड़े धन शोधन के मामले में सोमवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

मलिक को प्रवर्तन निदेशालय ने दक्षिण मुंबई स्थित अपने कार्यालय में करीब पांच घंटे तक पूछताछ करने के बाद 23 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता को सोमवार को ईडी की उनकी हिरासत खत्म होने पर विशेष न्यायाधीश आर एन रोकड़े के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया क्योंकि जांच एजेंसी ने उनकी और रिमांड नहीं मांगी थी।

ईडी का मामला हाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा दाऊद इब्राहिम और अन्य खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख