ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे को 5 जुलाई को तलब किया है। खबरों के मुताबिक, मनी लांड्रिंग केस में जांच एजेंसी ने उन्हें समन भेजा है। संजय पांडे को 5 जुलाई को एजेंसी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया गया है। खबरों के मुताबिक, संजय पांडे को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के लोकेशन स्कैम के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया था। संजय पांडे 30 जून को सेवानिवृत्त हुए हैं। इससे पहले, संजय पांडे से मार्च में सीबीआई ने पूछताछ की थी। संजय पांडे से सीबीआई ने तकरीबन 6 घंटे तक सवाल जवाब किए थे। पूर्व पुलिस कमिश्नर से ये पूछताछ अनिल देशमुख से जुड़े 100 करोड़ रुपये की वसूली मामले में की गई थी।

पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह ने इस मामले में कई आरोप लगाए थे। सीबीआई ने सौ करोड़ की वसूली केस में अनिल देशमुख के खिलाफ कथित तौर पर आपराधिक साजिश से संबंधित आईपीसी की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

मुंबई: पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को आरे मेट्रो कारशेड परियोजना को हरी झंड़ी नहीं देने की अपील राज्य की नई नई सरकार से की है। उन्होंने ट्वीट किया, "मैं नम्रतापूर्वक नई सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह करता हूं। हमारे प्रति अपनी नफरत को हमारे प्रिय मुंबई पर मत निकालो।" ये ट्वीट उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर के चुनाव के लिए आयोजित दो दिवसीय विशेष सत्र में शामिल होने से पहले किया।

बता दें कि आदित्य ठाकरे का ये बयान तब सामने आया जब कल ही पूर्व मुख्यमंत्री और आदित्य ठाकरे के पिता उद्धव ठाकरे द्वारा कहा गया था कि वह "बहुत परेशान" हैं। उन्होंने भी सरकार से मेट्रो कारशेड योजना को हरी झंडी नहीं देने का आग्रह किया था। आदित्य ठाकरे ने कहा कि आरे जंगल की सुरक्षा, जिसे कई लोग मुंबई का 'ग्रिन लंग्स' कहते हैं, 2,700 पेड़ों की सुरक्षा तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मुंबई की बायोडायवर्सिटी की रक्षा के बारे में है। उन्होंने कहा, "कारशेड की जगह और उसके आसपास तेंदुओं और अन्य छोटी प्रजातियों को रोजाना देखा जाता है।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा का दो दिवसीय सत्र शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन यानि आज एक साल से खाली स्पीकर पद के लिए चुनाव हुआ, जिसमें एकनाथ शिंदे गुट के राहुल नार्वेकर के महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर चुने गए। समर्थक विधायकों की संख्या गिनकर अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया की गई, जिसमें राहुल को 164 वोट मिले।

सदन के अध्यक्ष के चुनाव को लेकर विपक्ष ने वोटिंग की मांग की थी। शिवसेना समेत सभी राजनीतिक दलों ने व्हीप जारी किया है। यह तय माना जा रहा है कि वोटिंग के बाद शिवसेना व्हीप के उल्लंघन का मामला बागी विधायकों के खिलाफ उठाएगी। 16 बागी शिवसेना विधायकों के खिलाफ एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जिस पर अगली सुनवाई 11 जुलाई को होगी।

दरअसल, सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही शुरू हुई। ध्वनिमत से अध्यक्ष चुने जाने की प्रक्रिया को विपक्ष ने नकार दिया और मतदान प्रक्रिया से चुनाव की मांग की।उधर विधानसभा परिसर में शिवसेना कार्यालय को सील कर दिया गया है। 

मुंबई: हफ्ते भर से अधिक चले सियासी उठापटक के बाद महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया है. शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे भाजपा से हाथ मिलाकर राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं। हालांकि, उन्हें सोमवार को फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा। बता दें कि राज्य विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र रविवार यानी आज से शुरू होगा। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के साथ सदन में नई सरकार का शक्ति परीक्षण होगा।

विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का समर्थन कर रहे शिवसेना के बागी विधायक शनिवार शाम गोवा से मुंबई लौट आए। सूत्रों ने बताया कि मुंबई पहुंचे बागी विधायक एक होटल में ठहरेंगे और रविवार को विशेष सत्र में हिस्सा लेंगेै।

इस बीच, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने दावा किया कि विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि जिरवाल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लंबित रहने के बावजूद वह फिलहाल पदेन स्पीकर के तौर पर अपना कर्तव्य निभा सकते हैं। गौरतलब है कि विधानसभा अध्यक्ष का पद पिछले साल से रिक्त है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख