ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: बम्बई उच्च न्यायालय ने कहा है कि हम प्रकति पर नियंत्रण नहीं कर सकते लेकिन मानसून के दौरान नियमित रूप से बाढ़ का सामना कर रही मुम्बई शहर की स्थिति में पिछले कुछ वर्षों में सुधार नहीं आया है। मुख्य न्यायाधीश मंजुला चेल्लूर और न्यायमूर्ति एन एम जामदार की एक खंडपीठ ने वकील अटल बिहारी दुबे द्वारा दायर एक जनहित याचिका (पीआईएल) की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। याचिकाकतार् ने शहर में एक दूसरी डॉपलर रडार प्रणाली स्थापित करने और ऐसे अन्य कदम उठाये जाना सुनिश्चित करने की अपील की थी जिससे बाढ़ के कारण लोगों को पेरशानियों का सामना न करना पड़े। मुख्य न्यायाधीश चेल्लूर ने कहा 'हम प्रकति पर नियंत्रण नहीं कर सकते। लेकिन ऐसा मुम्बई में पहली बार टित नहीं हुआ है। हम एक इंच भी आगे नहीं बढ़े है।' पीआईएल कुछ वर्षों पहले दायर की गयी थी और वर्ष 2016 में महाराष्ट्र सरकार और बहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने अदालत को सूचित किया था कि एक स्थान की पहचान हो गयी है और गोरेगांव उपनगर में एक डॉपलर रडार स्थापित करने को मंजूरी दे दी गयी है।

मुंबई: मुंबई के भिंडी बाजार  इलाके में गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पांच मंजिला रिहाइशी इमारत गिर गई। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह दमकल कर्मियों सहित 34 लोग घायल हुए हैं। मलबे में अब भी 10 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है। इस बीच, सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भिंडी बाजार के पकमोडिया रोड स्थित हुसैनी नामक यह इमारत करीब 117 साल पुरानी थी। इमारत के भूतल पर छह गोदाम थे और ऊपर की मंजिलों में हादसे के वक्त 12 परिवार रह रहे थे। अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। नजदीकी जे जे अस्पताल के डॉक्टर टीटी लाहणे ने कहा कि पांच घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे इमारत अचानक ढही। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग के 120 कर्मचारी और एनडीआरएफ के 90 जवान घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा, बचावकर्मी नीचे तक पहुंचने के लिए मलबे के ढेर पर चढ़कर कंक्रीट की स्लैब को हथौड़े से तोड़ रहे हैं।

मुंबई: मुंबई में भारी बारिश के चलते रेड अलर्ट के बाद वर्ली-बांद्रा सी लिंक पर रोका गया ट्रैफिक फिर चालू कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर भी उड़ाने रोकी गई थी उसे फिर चालू कर दिया गया है। पूरे एयरपोर्ट को फिर नॉर्मल कर दिया गया है। यह अलग बात है कि अभी भी तेज बारिश का दौर जारी है। इससे पहले दो उड़ाने रद्द कर दी गई थीं और तीन को अहमदाबाद डाइवर्ट कर दिया गया था। मुंबई में भारी बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अपील की है कि मंगलवार को जल्दी घर लौट जाएं। स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट के दफ्तर पहुंचे सीएम फडणवीस ने कहा, 'सभी सरकारी दफ्तरों को आदेश दिया गया है कर्मचारियों को जल्दी छुट्टी दे दी जाए। साथ ही निजी ऑफिस में काम करने वाले लोग भी जल्दी घर लौट जाएं।' मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि बेहद जरूर काम न हो तो लोग अपने घरों में रहें। हाईटाइड को देखते हुए लोगों को एहतियात बरतने को कहा गया था। मुंबई पुलिस ने एडवाइज़री जारी कर कहा है कि हो सके तो घर में ही रहें। बहुत ज़रूरी हो तभी बाहर निकलें। शहर में भारी बारिश और पानी की वजह से कई जगहों पर ट्रैफ़िक स्लो है और कई जगह जाम है।

मुंबई: महाराष्ट्र के टिटवाला के पास मंगलवार सुबह नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। हादसा ठाणे के टिटवाला स्टेशन के पास हुआ। एसी कोच के डिब्बे पटरी से उतरे। माना जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश या इलेक्ट्रिकल स्पार्क की वजह से ये डिब्बे पटरी से उतरे हो सकते हैं। लेकिन अभी पक्का कुछ नहीं कहा जा सकता। राहत और बचाव कार्य जारी है। कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। इस रूट की सभी लाइनें प्रभावित हुई हैं। सेंट्रल रेलवे ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इस हादसे में किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। वहीं, डॉक्टर और वरिष्ठ अधिकारी की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस वासिंद और असनगांवा स्टेशन के पास पटरी से उतरी है। यह हादसा सुबह 6: 40 पर हुआ है। राहत बचाव दल कल्याण के घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि इससे पूर्व हरिद्वार से पुरी के बीच चलने वाली कलिंग उत्‍कल एक्‍सप्रेस शनिवार शाम दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई थी। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास हुए इस हादसे में ट्रेन की 14 बोगियां पटरी से उतर गई थीं, जिसके कारण 23 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 97 अन्‍य घायल हो गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख