ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: मुंबई में आज (बुधवार) फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। अगले 24 घंटों में मायानगरी में भयावह बारिश होगी। मौसम विभाग ने 12 बजे हाई टाइड का अलर्ट जारी किया है। कल रात से बारिश की वजह से स्कूल-कालेज बंद का ऐलान किया गया था और आज रेल व हवाई सेवा पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। 

छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल टर्मिनल में भी विमानों की सेवा पर असर पड़ा है। मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे बंद है, 56 विमानों को डायवर्ट किया गया है, दूसरा रनवे चालू कर दिया गया है। वेस्टर्न रेलवे की सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, सेंट्रल रेलवे की कई ट्रेनें कैंसल कर दी गई है। मुंबई से दिल्ली आने वाली 13 फ्लाइट देर से चल रही है और 15 फ्लाइट कैंसल हो गई है।

मौसम विभाग के अफसर अजय कुमार ने कहा, आज 24 घंटे बारिश होगी। लेकिन फिर बारिश में नरमी आएगी, लेकिन हल्की बारिश होती रहेगी। आईएमडी मुंबई के मुताबिक अगले 24 घंटे में कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

मुंबई: भारत के मोस्ट वांटेड दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर और उसके दो साथियों को जबरन वूसली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और उनके इस रैकेट का पता लगाने के लिए तीनों की पुलिस रिमांड की मांगा की। अदालत ने पुलिस की रिमांड की अर्जी को स्वीकार करते हुए तीनों को आठ दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

सीपी परमबीर सिंह पहले ही साफ कर चुके है कि वह इस मामले में की जांच कर रहे हैं कि दाऊद के नाम से चलाए जा रहे इस रैकेट में दाऊद इब्राहिम का सीधा हाथ है या नहीं इसकी जांच की जा रही है। तीनों आरोपियों की रिमांड हासिल करने के बाद पुलिस इस एंगल से भी जांच करेगी।

ठाणे पुलिस के सीपी ने बताया कि कासकर को उसकी बहन हसीना पारकर के घर के घर से गिरफ्तार किया गया था। गिफ्तारी के दौरान वो बिरयानी खा रहा था। उन्होंने बताया कि हसीना के देवर को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से लगातार जानकारी मिल रही थी कि दाऊद गैंग के कुछ लोग सक्रिय हुए हैं।

मुंबई: मुंबई में भारी बारिश मंगलवार सुबह से हो रही है। बुधवार को स्कूलों में छुट्टी रखने के आदेश दिए गए हैं। सरकार ने यह आदेश भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर दिया है। मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में मंगलवार दोपहर को भारी बारिश हुई और आंधी चली जिससे यातायात और ट्रेनों की आवाजाही धीमी हो गई। बारिश के कारण दृश्यता घटकर 550 मीटर से कम हो गई।

मुंबई हवाई अड्डे पर करीब आधे घंटे के लिए सेवाएं रोक दी गईं और इस दौरान कुछ विमानों को नजदीकी हवाई अड्डो की तरफ भेजा गया। देर रात एयरपोर्ट को पूरी तरह से बंद भी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी के बोरिवली, कांदिवली, अंधेरी, भांडुप और दक्षिणी मुंबई में तेज बारिश हो रही है।

बीएमसी की ओर से कहा गया है कि वह भारी बारिश से उत्पन्न होने वाली हर समस्या से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका कहना है कि हमने कई इलाकों में लोगों को पहले से सचेत कर दिया है।

मुंबई: शिवसेना ने मंगलवार को नोटबंदी के मुद्दे पर सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवसेना ने कहा कि नोटबंदी के बाद सरकारी कर्मचारियों की जमा राशियों की जांच का कदम मात्र 'दिखावा' है। शिवसेना ने सरकार से कहा कि 'लोगों पर क्लोरोफॉर्म' का इस्तेमाल करके उनका ध्यान बंटाने की बजाय वह 'मूलभूत सवालों' पर ध्यान केंद्रित करे।

सीवीसी ने हाल में कहा था कि नोटबंदी के बाद चलन से बाहर हुए नोटों की शक्ल में जमा की गई राशि की जांच भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी द्वारा की जाएगी। शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा गया है, 'भले ही कोई इससे सहमत हो कि सरकार को नजर रखने या जांच करने का अधिकार है, ऐसी जांच का परिणाम क्या होगा? कदम का उद्देश्य केवल सरकारी कर्मचारियों पर तलवार लटकी हुई छोड़ना है।'

इसमें सवाल किया गया है, 'सरकार नोटबंदी की असफलताओं को छुपाने के लिए और क्या कदम उठाएगी?' इसमें कहा गया, 'आरबीआई के अनुसार चलन से बाहर हुई मुद्रा में से 99 प्रतिशत सिस्टम में वापस आ गई। बाजार में 15.44 लाख करोड़ रुपये में से आरबीआई को 15.28 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख