ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

मुंबई: बलात्कार के एक मामले में दोषी करार दिए गए व्यक्ति द्वारा पीड़ित को शर्मसार करने की कोशिशों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बंबई हाई कोर्ट ने कहा है कि किसी महिला का कोई पुरूष मित्र हो सकता है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इससे किसी दूसरे व्यक्ति को उसका बलात्कार करने का अधिकार मिल जाए।

न्यायमूर्ति ए एम बदर ने पिछले हफ्ते दिए गए आदेश में बाल यौन अपराध निरोधक अधिनियम (पॉक्सो) अधिनियम के तहत बलात्कार का दोषी करार दिए गए एक व्यक्ति को जमानत देने से इनकार कर दिया। उसे अपनी नाबालिग भतीजी का बार- बार बलात्कार करने का दोषी करार दिया गया है।

अदालत ने उसकी इस दलील को खारिज कर दिया कि पीड़िता के ‘‘दो पुरूष मित्र हैं, जिनके साथ उसके यौन संबंध थे। न्यायमूर्ति बदर ने कहा, ‘‘कोई महिला चरित्रहीन हो सकती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोई भी इसका फायदा उठा सकता है। उसे ना कहने का अधिकार है।

मुंबई: शिवसेना ने बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अपने मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना ने कई सवाल उठाए हैं। सामना में मोदी सरकार से ये पूछा गया है कि देश में महंगाई क्यों कम नहीं हो रही है?

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर शिवसेना ने कहा कि पेट्रोलियम के अंतर्राष्ट्रीय दाम कम हैं तो देश में ज्यादा क्यों हैं? उसमें यह भी कहा गया कि सरकार महंगाई पर काबू पाने में नाकाम रही है।

बता दें कि इससे पहले भी शिवसेना कई मुद्दों सवाल उठा चुकी है। राजग सहयोगी शिवसेना ने बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए कहा था कि परियोजना आम आदमी का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महंगा सपना है, इससे देश को 1,08,000 करोड़ की चपत लगेगी।

मुंबई: शिवसेना ने शनिवार को कहा कि भारत अगर रोहिंग्या शरणार्थियों को 'वोट के भूखे' नेताओं के दबाव में शरण देने को बाध्य होता है तो यह देश के मुसलमानों के हित में नहीं है। भाजपा की सहयोगी शिवसेना ने म्यांमार से पलायन करने वाले रोहिंग्या समुदाय को शरण देने की वकालत करने वालों की देशभक्ति पर भी सवाल खड़े किए।

शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में लिखा, 'वोट के लिए इन लोगों से सहानुभूति दिखाने वालों के देश विरोध की यह पराकाष्ठा है। पाकिस्तानी और बांग्लादेशी लाखों की संख्या में यहां पहले से ही रह रहे हैं।'

इसने लिखा है, 'वोट के भूखे नेताओं की वजह से अगर रोहिंग्या भी इसमें शामिल हो जाते हैं, तो म्यांमार में अब जो हो रहा है वह यहां भी होगा और इस प्रक्रिया में भारतीय मुसलमान कुचले जाएंगे।' म्यांमार की सेना की कार्रवाई में पश्चिम राखाइन प्रांत के रोहिंग्या भारत और बांग्लादेश की तरफ पलायन कर रहे हैं।

शिवसेना के मुखपत्र ने लिखा है, 'वर्तमान में देश में करीब 40 हजार रोहिंग्या रह रहे हैं।

नागपुर: बंबई हाई कोर्ट की नागपुर पीठ ने गुरूवार को आरएसएस महासचिव भैयाजी जोशी और नागपुर नगर निगम को एक जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया। याचिका में करदाताओं के धन से डॉ. हेडगेवार भवन में काम कराने के लिये 1.37 करोड़ रुपये स्वीकृत करने पर सवाल उठाए गए हैं।

एनएमसी आयुक्त और नगर निकाय की स्थायी समिति ने शहर के रेशीमबाग इलाके में भवन परिसर की दीवार और आंतरिक सड़क के निर्माण के लिये 1.37 करोड़ रुपये स्वीकृत किये थे। इन्हें भी प्रतिवादी बनाया गया है।

नागरिक हक्का सुरक्षण मंच के अध्यक्ष याचिकाकर्ता जनार्दन मून ने अपनी याचिका में दावा किया कि आरएसएस एक निजी संगठन है और एनएमसी की स्थायी समिति द्वारा आरएसएस स्मृति भवन में निर्माण कार्य के लिये करदाताओं के धन को स्वीकृत करना उनके धन का भारी दुरुपयोग है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख