मुंबई: शिवसेना ने बढ़ती महंगाई को लेकर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। अपने मुखपत्र सामना के जरिए शिवसेना ने कई सवाल उठाए हैं। सामना में मोदी सरकार से ये पूछा गया है कि देश में महंगाई क्यों कम नहीं हो रही है?
पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर शिवसेना ने कहा कि पेट्रोलियम के अंतर्राष्ट्रीय दाम कम हैं तो देश में ज्यादा क्यों हैं? उसमें यह भी कहा गया कि सरकार महंगाई पर काबू पाने में नाकाम रही है।
बता दें कि इससे पहले भी शिवसेना कई मुद्दों सवाल उठा चुकी है। राजग सहयोगी शिवसेना ने बुलेट ट्रेन परियोजना की आलोचना करते हुए कहा था कि परियोजना आम आदमी का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महंगा सपना है, इससे देश को 1,08,000 करोड़ की चपत लगेगी।