ताज़ा खबरें
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा

मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उत्पीड़न के दो नाबालिग पीड़ितों की पहचान उजागर करने के मामले में राज्य बाल अधिकार आयोग द्वारा पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस जारी किया जाना वंचित वर्ग से जुड़े मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है। महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक किसान के कुएं पर नहाने को लेकर दो किशोरों की कथित रूप से पिटाई की गयी थी और उन्हें पूरे गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया था। इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। राहुल ने वीडियो टैग करते हुए ट्विटर पर घटना के बारे में लिखा था और पिछड़े वर्गों पर बढ़ते अत्याचार के लिए भाजपा एवं आरएसएस को दोषी ठहराया था। कानून के मुताबिक नाबालिग पीड़ितों की पहचान जाहिर नहीं की जा सकती है।

पार्टी अध्यक्ष का बचाव करते हुए महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने संवाददाताओं को बताया कि गांधी के ट्वीट से पहले ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और टेलीविजन चैनलों ने इससे संबंधित क्लिप का प्रसारण किया था। उन्होंने कहा, ‘‘वंचितों को समाज में निशाना बनाये जाने के मुख्य मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए महाराष्ट्र राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा गांधी को नोटिस दिया गया है।’’

पूणे: पुणे पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने यहां के एक रियल एस्टेट डेवलपर डी एस कुलकर्णी और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) समेत छह व्यक्तियों को आज गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने बताया कि बैंक के वर्तमान अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक रवींद्र मराठे, कार्यकारी निदेशक राजेंद्र गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक नित्यानंद देशपांडे, बैंक के पूर्व सीएमडी सुशील महनोत, कुलकर्णी के सीए सुनील घाटपांडे, कुलकर्णी की कंपनी डी एस कुलकर्णी डेवलपर्स लिमिटेड (डीएसकेडीएल) के अभियांत्रिकी विभाग के उपाध्यक्ष राजीव नेवास्कर गिरफ्तार किये गये हैं।

पुलिस के अनुसार देशपांडे को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है जबकि महनोत को जयपुर से पकड़ा गया। अन्य पुणे में गिरफ्तार किये गये। इन सभी पर भादसं और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम की संबंधित धाराएं लगायी गयी हैं। पुलिस उपायुक्त (साइबर एवं आर्थिक अपराध) सुधीर हिरेमाथ ने कहा कि कुलकर्णी के खिलाफ धोखाधड़ी की अपनी जांच के दौरान यह सामने आया कि इन बैंक अधिकारियों ने ऋण की आड़ में पैसे देने के लिए बेईमानी की मंशा से डीएसकेडीएल के साथ मिलीभगत की।

मुंबई: जम्मू-कश्मीर में भाजपा का पीडीपी के साथ गठबंधन खत्म करने के फैसले पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल और 600 जवानों की कुर्बानी के बाद भाजपा को समर्थन वापस लेने का एहसास हुआ है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में महबूबा मुफ्ती सरकार से भाजपा ने समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी का कहना है कि इस गठबंधन को जारी रख पाना असंभव हो गया था. बीजेपी की इस घोषणा के बाद राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। दरअसल रमज़ान के बाद सीज़फायर को खत्म करने के फैसले से पीडीपी नाराज़ थी और दोनों दलों के बीच इसको लेकर तनातनी काफी बढ़ गई थी। रमज़ान के दौरान सीज़फायर को लागू करने की घोषणा करने का आग्रह महबूबा मुफ्ती के कहने से ही किया गया था।

उद्धव ने कहा, 'साढ़े तीन साल और 600 जवानों की कुर्बानी के बाद आपको ये एहसास हुआ कि अब समर्थन वापस ले लेना चाहिए। जब आपको पता था कि यह (जम्मू-कश्मीर) सरकार नहीं चल सकती, तो आप इतने लंबे समय तक समर्थन क्यों देते रहे।

मुंबई: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में आज रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। शिवसेना ने निर्मला सीतारमण को सबसे कमजोर और निष्क्रिय रक्षा मंत्री बताया। शिवसेना ने सामना में लिखा कि पूरे हिन्दुस्तान को सेना की क्षमता पर भरोसा है लेकिन इसका नेतृत्व कमजोर है। भाजपा की सहयोगी ने कहा कि पिछले काफी समय से हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, इसका सीधा-सा अर्थ है कि नेतृत्व की कमान कमजोर हाथों में है।

बता दें कि कि पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकियों की गतिलिधियां काफी बढ़ गई हैं। हाल ही में आतंकियों ने सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। ईद के मौके पर भी नमाज अदा करने के बाद कश्मीर में जमकर प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने सेना पर पथराव भी किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख