ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एकजुट होने वाला कोई भी नेता राष्ट्रीय स्तर का नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘जंगल के राजा’ हैं जबकि विपक्षी नेता सिर्फ अपने-अपने क्षेत्र के नेता हैं। फड़णवीस ने भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘मोदी के खिलाफ प्रस्तावित गठबंधन के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं है। वहां रोज एक प्रधानमंत्री होगा। ये लोग सिर्फ सत्ता के लिए साथ आए हैं। इनके पास देश के लिए कार्य करने की कोई योजना या इच्छाशक्ति नहीं है।'

उन्होंने कहा कि द्रमुक के नेता एम के स्टालिन, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावाती, राकांपा प्रमुख शरद पवार या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ अपने राज्यों में नेता हैं। फड़णवीस ने कहा, ‘‘ मोदी जहां भी जाते हैं लाखों लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं। कुत्ता-बिल्ली सिर्फ अपने क्षेत्रों में राज करते हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को राज्य में वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन योजना को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी। इस संबंध में जारी सरकार आदेश के अनुसार पेंशन योजना को ‘आचार्य बालशास्त्री जंभेकर सन्मान योजना’ नाम दिया गया है। यह ‘शंकरराव चवाण सुवर्णा महोत्सवी पत्रकार कल्याण निधि’ द्वारा लागू की जाएगी। इस योजना के लिए राज्य सरकार ने पिछले वर्ष 15 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया था।

इसके तहत अखबारों व अन्य मीडिया के वर्किंग जर्नलिस्ट, फोटोग्राफर, संपादक सहित स्वतंत्र पत्रकार पेंशन पाने के योग्य होंगे जिनकी उम्र 60 वर्ष या अधिक हो चुकी है और वे इस पेशे में 30 वर्ष पूरे कर चुके हों। वरिष्ठ पत्रकारों के लिए दस वर्ष से अधिस्वीकृत होने के साथ यह भी जरूरी होगा कि पत्रकारिता के अलावा उनकी आय का अन्य कोई स्रोत नहीं हो और वे कर्मचारी भविष्य निधि के अलावा कहीं से भी पेंशन प्राप्त नहीं कर रहे हों। एक शर्त यह भी है कि पेंशन के लिए आवेदन करने वाले को आयकर दाता नहीं होना चाहिए।

मुंबई: पुणे पुलिस ने दलित शिक्षाविद आनंद तेलतुम्बड़े को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें भीमा कोरेगांव हिंसा से संबंधित एल्गार परिषद मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

मुंबई हवाई अड्डे पर गिरफ्तारी

एक अधिकारी ने बताया कि गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर आनंद तेलतुम्बड़े को शनिवार तड़के मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया। उन्हें मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया और बाद में पुणे पुलिस के हवाले कर दिया। पुणे पुलिस के संयुक्त आयुक्त शिवाजी बोडखे ने कहा, तेलतुम्बड़े को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की जांच कर रहे सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी पवार ने कहा, पुणे की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को तेलतुम्बड़े की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद हमने शनिवार को उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय लिया।

मुंबई: अभिनेत्री से नेता बनी जयाप्रदा ने कहा है कि वह अमर सिंह को अपना 'गॉडफादर' मानती हैं लेकिन यदि वह उन्हें राखी भी बांध दें, तब भी लोग उनके बारे में बाते बनाना बंद नही करेंगे। साथ ही जयाप्रदा ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से विधायक आजम खान पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि खान ने उन पर तेजाब हमला कराने की कोशिश की थी। उत्तर प्रदेश के रामपुर से लोकसभा की पूर्व सदस्य ने सपा से निष्कासित किए जाने के बाद अमर सिंह के साथ राष्ट्रीय लोक मंच बनाया था। जयाप्रदा ने अमर सिंह के साथ अपने संबंधों के बारे में नकारात्मक बातें किए जाने पर कहा, 'मेरे जीवन में कई लोगों ने मेरी मदद की है और अमर सिंह जी मेरे गॉड फादर हैं।'

'आजम खान मुझ पर तेजाबी हमला करवाना चाहते थे'

जयाप्रदा (56) ने दावा किया, 'जिस परिस्थिति में मैं एक महिला के तौर पर आजम खान के साथ चुनाव लड़ रही थी, उस समय मुझ पर तेजाब हमला और मेरी जान को खतरा था। जब कभी मैं घर से बाहर जाती मैं अपनी मां को यह भी नहीं बता सकती थी कि मैं जिंदा लौटूंगी या नहीं।' उन्होंने कहा कि उनका समर्थन करने को तब कोई नेता सामने नहीं आया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख