ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया घूस मामले में आरोपी व पूर्व मीडिया प्रमोटर इंद्राणी मुखर्जी ने सरकारी गवाह बनने के लिए कोर्ट में याचिका दी है। इंद्राणी के पास वकील न होने के कारण इस पर बृहस्पतिवार को सुनवाई नहीं हो सकी। उस पर एक सप्ताह बाद सुनवाई होगी। पटियाला हाउस कोर्ट के विशेष सीबीआई जज सुनील कुमार राणा के समक्ष इंद्राणी की मुंबई की भायखला जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी हुई। उसने बताया कि वह इसमें सरकारी गवाह बनना चाहती है।

कोर्ट के पूछने पर उसने बताया कि उसके पास कोई वकील नहीं है, इसलिये उसे वकील मुहैया करवाया जाए। कोर्ट ने दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण को सरकारी पर विचार करने का निर्देश दिया है। सीबीआई व ईडी ने आईएनएक्स मीडिया रिश्वत मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति, सीए भास्कर रमण व इंद्राणी मुखर्जी को आरोपी बनाया है।

पुणे: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपना अनशन मंगलवार को खत्म कर लिया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने अन्ना की मांगें स्वीकार कर ली है। लोकपाल की मांग को लेकर सातवें दिन जारी अनिश्चितकालीन अनशन के बाद मंगलवार को पुणे के रालेगन सिद्धि में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और दो केन्द्रीय मंत्रियों ने उनसे मुलाकात की। फड़णवीस के साथ केन्द्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और रक्षा राज्यमंत्री सुभाष भामरे भी साथ थे।

30 जनवरी को अनशन शुरू करने के बाद मंत्रियों और अन्ना हजारे के बीच यह दूसरी बार की बातचीत थी। इससे पहले सोमवार को भामरे और महाराष्ट्र के मंत्री गिरिश महाजन ने अन्ना हजार से बात कर उनसे भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की थी। गौरतलब है कि लोकपाल कानून जनवरी 2014 से अस्तित्व में आ चुका है। केंद्र सरकार को लोकपाल और सदस्यों की नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करनी है। मोदी सरकार पिछले चार साल नौ महिने में इस नियुक्ति की प्रक्रिया को पूरा नही कर सकी है।

अहमदनगर: अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठे समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि 'भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव जीतने के लिए उनका इस्तेमाल किया।' हजारे ने अपने गांव रालेगण-सिद्धि में कहा, “हां, भाजपा ने 2014 में मेरा इस्तेमाल किया। सभी जानते हैं कि लोकपाल के लिए मेरे आंदोलन का इस्तेमाल सत्ता में आने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी(आप) ने भी किया। मेरे भीतर अब उनके लिए कोई सम्मान नहीं है।”

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार केवल देश के लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है और देश को अराजकता की ओर ले जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा नीत महाराष्ट्र सरकार बीते चार सालों से केवल 'झूठ' बोल रही है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार 81 वर्षीय अन्ना ने कहा, “और कितने दिनों तक झूठ चलेगा? सरकार ने देश के लोगों का सिर झुकाया है। सरकार का यह दावा कि मेरे 90 प्रतिशत मांग को मान लिया गया है, वह भी झूठा है।” 

पुणे: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस दिन राजनीति से संन्यास लेंगे, उस दिन वह भी राजनीति को अलविदा कह देंगी। हालांकि, स्मृति ने कहा कि मोदी अभी कई बरस तक राजनीति में रहेंगे। उन्होंने 'वर्ड्स काउंट महोत्सव' में एक परिचर्चा के दौरान यह बात कही। जब एक श्रोता ने उनसे पूछा कि वह कब 'प्रधान सेवक बनेंगी। दरअसल, इस शब्द का इस्तेमाल मोदी खुद के लिए करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने इस पर जवाब दिया, 'कभी नहीं। मैं राजनीति में बेहतरीन नेताओं के साथ काम करने के लिए आई हूं और इस मामले में मैं बेहद सौभाग्यशाली रही हूं कि मैंने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेता के नेतृत्व में काम किया और अब मोदी जी के साथ काम कर रही हूं।' उन्होंने कहा, 'जिस दिन 'प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी राजनीति से संन्यास ले लेंगे, मैं भी भारतीय राजनीति को अलविदा कह दूंगी।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख