ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

पुणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत में चोरी के जुर्म में दोषी ठहराये गये युवक ने कथित तौर पर मजिस्ट्रेट पर चप्पलें फेंकी। मजिस्ट्रेट ने उसे चोरी के मामले में दोषी ठहराया था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मजिस्ट्रेट के समय रहते हट जाने से उन्हें चप्पल नहीं लगी। शांति नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अशरफ अंसारी (22) को कुछ समय पहले भिवंडी शहर के एक घर में अवैध रूप से घुसने और चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

भिवंडी की एक अदालत में मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान मजिस्ट्रेट जे. एस. पठान ने अंसारी को दोषी ठहराया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने गुस्से में मजिस्ट्रेट पर चप्पल फेंक दी लेकिन वह बचने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल अंसारी को पकड़ लिया और उसे अदालत से बाहर ले गए।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर भारतीय दंड संहिता की धारा 353 और 228 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख