ताज़ा खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के उस दावे को नकार दिया है जिसमें उसका कहना है कि सरकार बनाने को लेकर 50-50 का फॉमूला तय हुआ था। फडणवीस ने मंगलवार को दिए बयान में कहा, उनके अध्यक्ष ने साफ किया है कि शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए कोई फॉर्मूला तय नहीं था। उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का कोई फॉर्मूला अभी तक तय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी और सामना में छपे लेख से वह खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल तक मैं मुख्यमंत्री रहूंगा।

शिवसेना सत्ता की भूखी नहीं, सत्य की राजनीति में भरोसा करती है: राउत

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा ही ''सत्य की राजनीतिकी है और वह सत्ता की भूखी नहीं है।महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं और राज्य की अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर दोनों के बीच तकरार चल रही है।

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्मूले की मांग को लेकर अड़ी शिवसेना और उसकी ओर से जारी बयानबाजी से भाजपा आलाकमान नाराज हो गया है। सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 30 अक्टूबर को अब मुंबई नहीं जा रहे हैं, जहां उनकी भाजपा विधायकों के साथ बैठक होनी थी। माना जा रहा था कि अमित शाह पार्टी विधायकों से मुलाकात के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मिलते और फिर मामले को सुलझा लिया जाता। लेकिन शिवसेना की ओर से की जा रही है बयानबाजी के बाद से अब मामला और बिगड़ गया है और महाराष्ट्र में भी भाजपा के नेताओं का कहना है कि जब तक ऐसी बयानबाजी जारी है शिवसेना से कोई बातचीत नहीं की जानी चाहिए।

गौरतलब है कि सोमवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने एक चैनल से बातचीत में कहा था कि भाजपा के साथ 50-50 के फॉर्मूले पर समझौता हुआ था। संजय राउत ने कहा, भाजपा रामनाम जपती है, तो फिर वह सच बोले और बताए। 50-50 पर समझौता तो पहले ही हो चुका था।'

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच जंग तेज हो गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि उद्धव ठाकरे जी ने कहा है कि हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं लेकिन हम उस विकल्प को स्वीकार करने का पाप नहीं करना चाहते हैं। शिवसेना ने हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, हम सत्ता के भूखे नहीं हैं। जब संजय राउत से पूछा गया कि भाजपा के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन के बावजूद सरकार बनाने में समय क्यों लग रहा है तो उन्होंने कहा कि यहां (महाराष्ट्र) कोई दुष्यंत नहीं है जिसके पिता जेल में हैं। यहां हम हैं जो 'धर्म और सत्या' की राजनीति करते हैं, शरद जी जिन्होंने भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाया है जो कभी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे।

आपको बता दें कि हरियाणा में सरकार बनाने के लिए भाजपा ने जननायक जनता पार्टी से समर्थन लिया है। भाजपा को हरियाणा में 40 सीटों पर जीत हासिल हुई थी और उसे सरकार बनाने के लिए छह और विधायकों की जरूरत थी। यहां दुष्यंत चौटाला की 10 विधायकों वाली पार्टी जेजेपी ने भाजपा के साथ गठबंधन किया है।

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने व्यावसायी और एक्टर शिल्पा शेट्टी और उसके पति राजकुंद्रा को अंडरवर्ल्ड डॉन इकबाल मिर्ची से कथित तौर पर संबंध को लेकर समन भेजा है। उन्हें समन भेजकर 4 नवंबर को पेश होने को कहा गया है। गौरतलब है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी इकबाल मिर्ची के प्रोपर्टी डील की ईडी की तरफ से जांच की जा रही है।

इसमें जांच एजेंसी ने बॉलीवुड कनेक्शन का पता चला है। जिसके बाद शिल्पा शेट्टी और राजकुंद्रा को ईडी की तरफ से इस केस में समन का फैसला किया गया है। ईडी को 225 करोड़ की प्रोपर्टी डील में मुख्य भूमिका निभानेवाले गिरफ्तार अभियुक्त रणजीत सिंह बिंद्रा के साथ राजकुंद्रा को व्यावसायिक लेन-देन का पता चला है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख