ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो के काम के लिए पेड़ों को काटे जाने के विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएम)के प्रोजेक्ट पर किसी तरह का स्टे नहीं लगाया गया है। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि एमएमआरसीएम को अदालत में इसकी रिपोर्ट जमा करनी होगी कि उसने इस प्रोजेक्ट से हुई क्षति के बदले कितने पौधे लगाए हैं और कितने पेड़ों का प्रत्यारोपण किया है। मामले पर अगली सुनवाई 15 नवंबर की रखी गई है।

बता दें कि मेट्रो के कार शेड निर्माण को लिए बीएमसी नतके वृक्ष प्राधिकरण ने 2600 पेड़ काटने की अनुमति दे दी थी। वहीं इसके विरोध में अब तक काफी प्रदर्शन कर चुके हैं। इसी माह मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ ने फैसले को चुनौती देने वाले शिवसेना पार्षद यशवंत जाधव पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।

नागपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि बीते 90 वर्ष से संघ को निशाना बनाया जा रहा है लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि समाज एक है और हमेशा ऐसा ही बना रहेगा। भागवत ने यह भी कहा कि वह राजनीतिक व्यक्ति नहीं हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर में मतदान करने के बाद संघ प्रमुख संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उनसे हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकर को भारत रत्न दिये जाने की मांग के मुद्दे पर कांग्रेस द्वारा संघ को निशाना बनाने के बारे में पूछा गया था। इसके जवाब में भागवत ने कहा, ‘‘हम पर तो बीते 90 वर्ष से हमले किए जा रहे हैं। इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि समाज एक है और हमेशा एक ही रहेगा। यह तो राजनीति है और यह सब उसी का हिस्सा है। लेकिन समाज एक है और हमेशा एक ही रहेगा।’’

राज्य विधानसभा चुनाव के परिणाम के बारे में पूछे जाने पर भागवत ने कहा, ‘‘मैं राजनीतिक व्यक्ति नहीं हूं इसलिए इसका अनुमान मैं नहीं लगा सकता। तीन दिन में परिणाम आ जाएगा तब सभी को पता चल जाएगा।’’ भागवत ने लोगों से मतदान करने का अनुरोध किया।

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होने वाला है। लेकिन, भाजपा और शिवसेना गठबंधन में जुबानी जंग अब भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की रैलियों को लेकर शिवसेना ने भाजपा पर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा कि जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लगता है कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को चुनौती देने के लिए विपक्ष नहीं बचा है तब उनके शीर्ष नेता प्रदेश में इतनी रैलियां क्यों कर रहे हैं।

सामना में राज्यसभा सांसद संजय राउत ने लिखा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे की चुनावी लड़ाई आने वाले वर्षों में राज्य की राजनीतिक गतिशीलता को बदल देगी। चुनावी जंग में उतरने वाले अपने परिवार के पहले सदस्य बने आदित्य ठाकरे मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने लिखा कि मुख्यमंत्री फणनवीस जोर देकर कहते रहे हैं कि विपक्ष चुनाव प्रचार में मौजूद नहीं है। तब सवाल यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के 10 रैलियों को और गृहमंत्री अमित शाह के 30 रैलियों को संबोधित करने के पीछे का उद्देश्य क्या है।

नवापुर (महाराष्ट्र): केंद्रीय गृह मंत्री एवं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती दी कि वह यह घोषणा करें कि उनकी पार्टी अगर सत्ता में आती है तो जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को लागू करेगी। नंदूरबार जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने विशाल जनमत से दूसरी बार सत्ता में आने के बाद पहला काम अनुच्छेद 370 को खत्म करने का किया है। यह अनुच्छेद जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था।

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष प्रावधानों की वजह से पाकिस्तान ने राज्य में आतंकवाद को भड़काया जिसमें 40 हजार से ज्यादा लोग मारे गए।’’ शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी सिर्फ अपने वोट बैंक को बचाने में लगी है। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने कहते हैं कि महाराष्ट्र का अनुच्छेद 370 से क्या वास्ता है। मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वह यह घोषणा करें कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को लागू करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख