ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,493 नए मरीजों का पता चलने के बाद शुक्रवार (12 जून) को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,01,141 हो गए। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र ने चीन के बाद अब कनाडा को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक चीन में कोरोना के अभी 84,220, जबकि कनाडा में 99,168 केस हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी से 127 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 3,717 हो गई है। वहीं 1,718 मरीजों को इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों का आकंड़ा 47,793 हो गया है। मुंबई की बात करें, तो यहां कोविड-19 के 1,372 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 55,357 पहुंच गया है, जबकि 90 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 2,042 हो गई है।

मुंबई: महाराष्ट्र की विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से 12 सदस्यों का नामांकन होना है। कांग्रेस और राकांपा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इसके लिए 12 सदस्यों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते जल्द से जल्द सत्ताधारी तीनों दलों की बैठक बुलाने की मांग की है। बता दें कि हाल ही में तीने दलों के बीच मनमुटाव की खबर सामने आई थी। बाद में इसे दूर करने के लिए उद्धव ठाकरे ने अपने घर तीनों दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। उसके बाद कहा गया कि गठबंधन अटूट है।

सूत्र ने बताया, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और राज्य राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने अनुरोध किया कि नामों को जल्द ही अंतिम रूप देने की जरूरत है, क्योंकि नामांकन सिफारिश राज्यपाल बीएस कोश्यारी को भेजनी है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, यह पहले ही तय हो चुका है कि तीनों दलों में से प्रत्येक के चार-चार सदस्य होंगे, लेकिन शिवसेना अब पांच सीटें मांग रही है, जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। गौरतलब है कि राज्य में विधायिका के उच्च सदन के आठ सदस्य छह जून को सेवानिवृत्त हो गए, जबकि दो अन्य 15 जून और 16 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,607 नए मरीजों का पता चलने के बाद बृहस्पतिवार (11 जून) को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 97,648 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी से 152 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 3,590 हो गई है। वहीं 1,561 मरीजों को इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों का आकंड़ा 44,078 हो गया है। राज्य में बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 47,968 है। राज्य में अबतक 6,09,317 नमूनों की जांच की गई है।

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 20 नए मामने सामने आए, जिससे बृहस्पतिवार (11 जून) को यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,984 हो गई। बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में कोविड-19 से कुछ समय पहले हुई दो लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 73 से बढ़ कर 75 हो गई।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पालघर में दो साधुओं सहित 3 लोगों की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले की जांच सीबीआई, एनआईए से कराए जाने की मांग वाली दो याचिकाओं पर महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। महाराष्ट्र के पालघर में अप्रैल में भीड़ ने दो साधुओं और उनके एक ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करते हुए जस्टिस अशोक भूषण की अगुवाई वाली बेंच ने महाराष्ट्र सरकार से जवाब मांगा है। एक याचिका श्री पंच दशबन जूना अखाड़ा के साधुओं और मृतकों के रिश्तेदारों ने दायर की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि राज्य की पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं कर रही है। दूसरी याचिका इस घटना की राष्ट्रीय जांच एजेंसी से जांच कराने के लिए घनश्याम उपाध्याय ने दायर की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख