मुंबई: महाराष्ट्र की विधान परिषद में राज्यपाल कोटे से 12 सदस्यों का नामांकन होना है। कांग्रेस और राकांपा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से इसके लिए 12 सदस्यों के नामों को अंतिम रूप देने के वास्ते जल्द से जल्द सत्ताधारी तीनों दलों की बैठक बुलाने की मांग की है। बता दें कि हाल ही में तीने दलों के बीच मनमुटाव की खबर सामने आई थी। बाद में इसे दूर करने के लिए उद्धव ठाकरे ने अपने घर तीनों दलों के नेताओं की बैठक बुलाई। उसके बाद कहा गया कि गठबंधन अटूट है।
सूत्र ने बताया, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और राज्य राकांपा प्रमुख जयंत पाटिल ने अनुरोध किया कि नामों को जल्द ही अंतिम रूप देने की जरूरत है, क्योंकि नामांकन सिफारिश राज्यपाल बीएस कोश्यारी को भेजनी है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, यह पहले ही तय हो चुका है कि तीनों दलों में से प्रत्येक के चार-चार सदस्य होंगे, लेकिन शिवसेना अब पांच सीटें मांग रही है, जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे। गौरतलब है कि राज्य में विधायिका के उच्च सदन के आठ सदस्य छह जून को सेवानिवृत्त हो गए, जबकि दो अन्य 15 जून और 16 जून को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
राकांपा के उन दो सदस्यों का कार्यकाल भी छह जून को समाप्त हो गया, जिन्होंने पिछले साल भाजपा में शामिल होने के लिए पार्टी छोड़ दी थी। हालांकि, महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार ने अभी नए 12 सदस्यों के नामों पर निर्णय नहीं किया है।