ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस वहां के लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। बुधवार को यहां पर अब तक का रिकॉर्ड 3254 नए मामले आए हैं। जिसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 94,041 हो गए हैं। बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी सबसे ज्यादा रहा। यहां पर कोरोना के चलते 149 लोगों ने दम तोड़ दिया। इसके बाद महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 3438 हो गई है। हालांकि, बुधवार को 1879 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। इसके बाद कोरोना से अब तक महाराष्ट्र में कुल रिकवर करने वालों की संख्या बढ़कर 44,517 हो गई है।

धारावी में कोविड-19 के 11 नए मामले सामने आए

मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 11 नए मामने सामने आए हैं, जिससे बुधवार को कुल मामले बढ़कर 1,964 हो गए। यह जानकारी बीएमसी के एक अधिकारी ने दी।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 90 हजार के आंकड़े को पार गए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 2259 नए केस सामने आए हैं और 120 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 2259 नए केस के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या 90787 हो गई है। राज्य में फिलहाल 44849 एक्टिव केस हैं और अभी तक 42638 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। राज्य में कोरोना वायरस से अभी तक 3289 लोगों की जान गई है।

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में कोरोना के 79 नए मरीजों के मिलने से कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 2148 हो गई है। प्रशासन के सूत्रों ने बताया कि इनमें से 1253 कोरोना के मरीज ठीक हो गए हैं और 108 की इलाज के दौरान मौत हो गई है जबकि 787 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं, कोल्हापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित तीन और लोग पाए गए जबकि चार और लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तीन साल की उस बच्ची से बातचीत की जिसके अभिभावक ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने पर उसे प्यार-प्यार में डांट लगाई थी। ठाकरे ने अंशिका शिंदे के पिता को फोन किया। शिंदे का वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह एक दूध वाले को पैसे देने के दौरान गलती से नोटों को छूने के लिए माफी मांग रही हैं। शिंदे का परिवार पुणे के विश्रांतवाडी मे रहता है। परिवार उस समय चौंक गया जब उनके पास मुख्यमंत्री का फोन आया।

ठाकरे ने अंशिका से बातचीत करते हुए कहा कि अगर उसके मां-बाप उसे दोबारा डाटें तो वह उन्हें इसके बारे में बताए। वीडियो में अंशिका की मां को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि अगर उसने दूध वाले को नोट देते समय नोट छुआ तो वह उद्धव अंकल को इसके बारे में बता देंगी। ठाकरे को जब इस वीडियो के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने बच्ची के पिता को फोन किया और कहा कि वह एक शिव सैनिक को परेशान न करें। कॉल रिकॉर्डिंग में प्रसन्नचित्त ठाकरे को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'मुझे यह पता चला कि आप मेरा नाम लेकर अंशिका को डांट रहे हैं।'

मुंबई: महाराष्ट्र में सोमवार (8 जून) को कोविड-19 के 2553 नए मामले सामने आए और 109 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 88,528 और मरने वालों की संख्या 3169 हो गई। यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अपने नियमित बुलेटिन में दी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिन में 1661 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या 40,975 हो गई है।

दूसरी ओर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने लॉकडाउन की वजह से अपने गृह प्रदेश गए रेहड़ीवालों की वापसी के मद्देनजर ठाणे नगर निगम क्षेत्र में उनका नए सिरे से सर्वेक्षण कराने की मांग की है। नगर आयुक्त को लिखी चिट्ठी में मनसे की छात्र इकाई के नेता संदीप पचांगे ने रेहड़ी लगाने का लाइसेंस मराठी भाषी युवाओं को जारी करने की मांग की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख