ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,493 नए मरीजों का पता चलने के बाद शुक्रवार (12 जून) को कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 1,01,141 हो गए। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या में महाराष्ट्र ने चीन के बाद अब कनाडा को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक चीन में कोरोना के अभी 84,220, जबकि कनाडा में 99,168 केस हैं।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महामारी से 127 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 3,717 हो गई है। वहीं 1,718 मरीजों को इलाज के बाद स्वास्थ्य लाभ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इसी के साथ संक्रमण से ठीक होने वाले रोगियों का आकंड़ा 47,793 हो गया है। मुंबई की बात करें, तो यहां कोविड-19 के 1,372 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 55,357 पहुंच गया है, जबकि 90 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 2,042 हो गई है।

 

कोविड-19:प्रवासियों की जांच से कोल्हापुर में संक्रमण के मामले बढ़े

राज्य के संक्रमण प्रभावित इलाकों से कोल्हापुर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की कोविड-19 सघन जांच से कोल्हापुर में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। शुक्रवार (12 जून) को जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 708 हो गए जबकि इनमें से आठ लोगों की मौत हुई। जिला प्रशासन के अनुसार संक्रमण के कुल 708 मामलों में से 601 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। जिला कलेक्टर दौलत देसाई ने बताया, “ तीन मई से पहले जिले में 20 से भी कम मामले सामने आए थे लेकिन मुंबई, पालघर, पुणे, ठाणे और सोलापुर के संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में काम करने वाले कोल्हापुर के प्रवासी मजदूर जिले में लौट रहे हैं जिसके बाद यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ गई है।”

जालना में कोरोना मृतकों की संख्या 255 तक पहुंची

महाराष्ट्र के जालना शहर के शंकर नगर के एक 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित मरीज की शुक्रवार सुबह मौत हो जाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। जिला सिविल सर्जन डॉक्टर मधुकर राठौड़ ने कहा कि जिले में कोरोना के सात संदिग्धों मरीजों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव मिली है, जिनमें अंबाड शहर के नाईकवाड़ी मुहल्ले के पांच, जालना शहर के जय नगर के एक और राज्य आरक्षित बल का एक व्यक्ति शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 255 तक पहुंच गई, जिसमें 145 लोग ठीक हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में लॉकडाउन पांबदियों में ढील वापस लेने का कोई निर्णय नहीं: ठाकरे

दूसरी ओर, महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य में लॉकडाउन पाबंदियों में ढील वापस लेने की योजना बनाने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ठाकरे ने कहा कि मीडिया की कुछ खबरें लोगों के मन में भ्रम उत्पन्न कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए लॉकडाउन की पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील दे रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख