मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कई बड़े फैसलों पर मुहर लगाई। इसके अनुसार राज्य की उन सभी आवासीय कॉलोनियों का नाम बदला जाएगा, जिनके नाम जाति आधारित है। इसके साथ ही राज्य सरकार ने कहा है कि दिसंबर 2019 तक राजनीतिक और सामाजिक प्रदर्शनों और आंदोलनों से संबंधित सभी मामले वापस लिए जाएंगे। इसके अलावा राज्य सरकार ने एलान किया कि महाराष्ट्र विधानसभा का शीत सत्र इस बार मुंबई के स्थान पर नागपुर में आयोजित किया जाएगा।
योगी के मुंबई दौरे से मची है हलचल
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे को लेकर राज्य की सियासत में हलचल बनी हुई है। राज ठाकरे की अगुवाई वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने योगी के इस दौरा विरोध किया है। मनसे ने इसके विरोध में एक पोस्टर भी जारी किया है, जिसमें उसने उत्तर प्रदेश के नोएडा मे फिल्म सिटी बनाए जाने पर निशाना साधा है।
मनसे ने इस पोस्टर में लिखा है कि 'नाकाम राज्य की बेरोजगारी छिपाने के लिए मुंबई को उद्योग को यूपी ले जाने ठग आया है।'