ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ने लगी है। महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही बैठक होने की संभावना है। महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने दावा किया है कि 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के मौके पर महाविकास अघाड़ी (एमवीए) की बैठक मुंबई में होगी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी रमेश चेन्निथला ने कहा, ''20 अगस्त को राजीव गांधी का जन्मदिन है, उस दिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे मुंबई आएंगे तब महाविकास अघाड़ी की बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर बात होगी।''

बैठक में सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

उन्होंने आगे कहा, ''इस बैठक में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शामिल होंगे। सीट बंटवारे को लेकर इसी दौरान बात होगी। सीएम की कुर्सी को लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। लोकसभा चुनाव की तरह महाविकास आघाड़ी विधानसभा चुनाव में भी एनसीपी (एसपी) कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) साथ लड़ेगी।

मुंबई: एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर उनके बयान को लेकर पलटवार किया है। दरअसल अमित शाह ने बीते दिनों अपने एक बयान में शरद पवार को राजनीति में भ्रष्टाचार का सरगना करार दिया था। अब शरद पवार ने अमित शाह पर पलटवार किया है। शरद पवार ने कहा कि ये हैरानी की बात है कि एक व्यक्ति जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा गुजरात से बाहर किया गया था, वो देश का इतना अहम मंत्रालय संभाल रहा है।

शरद पवार ने गुजरात से बाहर किए जाने की दिलाई याद

शरद पवार ने कहा कि 'कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने मेरे खिलाफ बयान दिया था और कुछ बातें कही थीं। उन्होंने कहा था कि शरद पवार देश के भ्रष्ट लोगों के कमांडर हैं। हैरानी है कि एक ऐसा व्यक्ति देश का गृह मंत्री है, जिसे कानून के गलत इस्तेमाल के चलते सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात से बाहर कर दिया था!'

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार ने कहा 'जिस व्यक्ति को निर्वासित किया गया था, वो आज देश का गृह मंत्री है। ऐसे में हमें सोचना चाहिए कि हम किस तरफ जा रहे हैं।'

मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी महाराष्ट्र में सत्ता में आती है तो उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी को दी गई धारावी झुग्गी पुनर्विकास परियोजना की निविदा रद्द कर दी जाएगी।

मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देंगे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी मुंबई को अडानी सिटी नहीं बनने देगी। उन्होंने गौतम अडानी को दिए गए धारावी पुनर्विकास टेंडर की आलोचना करते हुए इसे एक संभावित जाल बताया जिसे रद्द किया जाना चाहिए।

अडानी समूह को दी जा रही रियायतों का विरोध 

दरअसल, उद्धव ठाकरे धारावी पुनर्विकास परियोजना के तहत अडानी समूह को दी जा रही रियायतों का विरोध कर रहे है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'हम ऐसा नहीं होने देंगे।' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'क्या यह धारावी पुनर्विकास है या 'लड़का मित्र योजना' है?' उन्होंने कहा कि हम अतिरिक्त रियायतें नहीं देंगे और यदि आवश्यक हुई तो सत्ता में आने के बाद नए सिरे से टेंडर आमंत्रित करेंगे।'

पुणे: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के पुणे में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को संबोधित किया। इस दौरान शाह ने दावा किया कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी।

शाह ने कहा, ‘मैं आज कहने आया हूं कि 60 वर्ष के बाद पहली बार देश में किसी नेता को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने का यश मिला है, तो वे नरेंद्र मोदी हैं। हमने 2024 में महाराष्ट्र में बड़ी जीत हासिल करनी है। विपक्ष ने देश में भ्रांति फैलाने का काम किया है।’

अमित शाह ने कहा, ‘मैंने राजनीतिक जीवन में कई जय-पराजय देखे। परंतु, मैंने यह भी देखा कि कई लोग जीतने के बाद अहंकारी हो जाते हैं। जीतने के बाद अंहकार आने के सैकड़ों उदाहरण आपको दुनियाभर की राजनीति में मिल जाएंगे। लेकिन एक अनूठा उदाहरण राहुल गांधी दुनिया को दे रहे हैं। वो हारने के बाद अहंकारी हो गए हैं।

उन्होंने कहा, लोकसभा चुनाव में भाजपा को 240 सीटें में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को 300 सीटें मिलीं और विपक्षी गठबंधन इंडिया को एकजुट होकर भी 240 सीटें नहीं मिलीं हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख