ताज़ा खबरें

मुंबई: देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी। हाल ही में आतंकवादी संगठन जैश-उल-हिंद ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली थी लेकिन अब संगठन ने इस बात से इनकार किया है और नया खुलासा किया है। आतंकवादी संगठन जैश-उल-हिंद ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और उसमें लिखा है कि उसने मुकेश अंबानी को कभी कोई धमकी नहीं दी थी। संगठन ने कहा कि उसके नाम से जो पत्र वायरल हो रहा है, वो फर्जी है। संगठन ने कहा कि उसकी लड़ाई नरेंद्र मोदी से है ना कि अंबानी से। 

संगठन ने आगे कहा कि भारतीय मीडिया यह खबर चला रही है कि जैश-उल-हिंद ने मुकेश अंबानी के घर के बार विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी ली है। लेकिन हम साफ करना चाहते हैं कि हमारे संगठन का इस मामले से कोई संबंध नहीं है। बता दें कि 25 फरवरी को मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार संदिग्ध रूप से खड़ी हुई थी।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सूबे में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर लॉकडाउन की चेतावनी दी है। उद्धव ठाकरे ने कई दिनों से कोरोना के 8,000 से अधिक मामले मिलने को लेकर कहा है कि वह लॉकडाउन तो नहीं लगाना चाहते हैं, लेकिन मजबूरी भी कोई चीज होती है। सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं राज्य में लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता हूं, लेकिन मजबूरी भी कोई चीज होती है।' इससे पहले फरवरी के मध्य में उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि कोरोना के मामले नहीं थमते हैं तो वह लॉकडाउन लगाने का फैसला ले सकते हैं। इसके लिए उन्होंने राज्य की जनता से सावधानी बरतने की अपील की थी। 

उद्धव ठाकरे ने कहा था कि यदि कोरोना वायरस के बढ़ते मामले दो सप्ताह में न कम हुए तो फिर लॉकडाउन का फैसला लेना पड़ सकता है। हालांकि बीते एक सप्ताह से लगभग हर दिन करीब 8,000 नए केस सामने आए हैं। सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 8,293 नए केस दर्ज किए। वहीं इस दौरान 3,753 लोग रिकवर हुए हैं और 62 मौतें हुई हैं।

मुंबई: 22 वर्षीय टिकटॉक स्टार की आत्महत्या केस में नाम आने के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना के कोटे से मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया है। वन मंत्री राठौड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कैबिनेट से अपना इस्तीफा सौंपा। सोमवार से महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष राठौड़ के बहाने उद्धव सरकार को घेरने की तैयारी में था।

राठौड़ ने कहा कि एक महिला की मौत पर हो रही 'गंदी राजनीति'  की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। राठौड़ ने कहा, ''मेरी छवि और प्रतिष्ठा को नष्ट करने की कोशिश हो रही है, जो मैंने 30 साल के सामाजिक जीवन में बनाया है। मैं कह रहा था कि कोई फैसला लेने से पहले जांच होने दो, लेकिन विक्ष बजट सत्र को बाधित करने की धमकी दे रहा था।'' उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री पद से इस्तीफा इसलिए दे दिया है ताकि सच सामने आ सके। युवती बीड जिले की निवासी थी और पुणे के हडपसर क्षेत्र में स्थित एक इमारत में फ्लैट की बालकनी से गिरने के बाद उसकी मौत हो गई थी। युवती, टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर अपने वीडियो डालने के कारण लोकप्रिय थी।

मुंबई: 22 वर्षीय टिकटॉक स्टार की आत्महत्या केस में नाम आने के बाद महाराष्ट्र में शिवसेना के कोटे से मंत्री संजय राठौड़ ने इस्तीफा दे दिया है। वन मंत्री राठौड़ ने रविवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की और कैबिनेट से अपना इस्तीफा सौंपा। सोमवार से महाराष्ट्र में विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। विपक्ष राठौड़ के बहाने उद्धव सरकार को घेरने की तैयारी में था।

राठौड़ ने कहा कि एक महिला की मौत पर हो रही 'गंदी राजनीति'  की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है। राठौड़ ने कहा, ''मेरी छवि और प्रतिष्ठा को नष्ट करने की कोशिश हो रही है, जो मैंने 30 साल के सामाजिक जीवन में बनाया है। मैं कह रहा था कि कोई फैसला लेने से पहले जांच होने दो, लेकिन विक्ष बजट सत्र को बाधित करने की धमकी दे रहा था।'' उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री पद से इस्तीफा इसलिए दे दिया है ताकि सच सामने आ सके। युवती बीड जिले की निवासी थी और पुणे के हडपसर क्षेत्र में स्थित एक इमारत में फ्लैट की बालकनी से गिरने के बाद उसकी मौत हो गई थी। युवती, टिकटॉक और इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर अपने वीडियो डालने के कारण लोकप्रिय थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख