ताज़ा खबरें

मुंबई: मुंबई में उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो मिलने से हड़कंप मच गया है। इसमें जिलेटिन की 20 छड़ें बरामद हुई हैं। मौेके पर मुंबई पुलिस और एटीएस की टीम पहुंच चुकी है और जांच में जुटी है। बम निरोधक दस्ते भी पहुंच गए हैं। मुकेश अंबानी के घर के बाहर कमांडो तैनात कर दिए गए हैं। पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड फुटेज की जांच की जा रहा है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई में मुकेश अंबानी के घर के कुछ दूरी पर स्कॉर्पियो गाड़ी मिली है। उसमें जिलेटिन की छड़ी पाई गई है। इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है। जो भी असलियत है, जल्द से जल्द सामने आएगी।

मुंबई पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि गामदेवी पुलिस स्टेशन के तहत कार्मिकेल रोड पर एक संदिग्ध गाड़ी मिली है। बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वायड और दूसरी पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं।

मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। आज वाशिम जिले में 318 मरीज पाए जाने से इस संख्या में और इजाफा हुआ है। उल्लेखनीय है कि एक होस्टल से 239 छात्र कोरोना पोजिटिव पाए गए। ज़िले के रिसोड तहसील के देगांव स्थित एक स्कूल के हॉस्टल में आज 239 छात्रों के पॉजिटिव पाए जाने से खलबली मच गई।

एक और जहां प्रशासन कोरोना को नियंत्रण में लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है, वहीं पर एक ही जगह पर इतने सारे मरीजों का पॉजिटिव पाया जाना चिंता का विषय बन गया। वाशिम जिलाधिकारी एस शन्मुगराजन ने हॉस्टल की स्थिति का जायजा लिया। रिसोड़ तहसील के ग्राम देगांव स्थित निवासी आश्रम शाला में छात्र पढ़ने के अलावा हॉस्टल में रहते हैं।

जानकारी मिली है कि यह सभी छात्र अमरावती जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए है। ज्ञात हो कि कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत अमरावती से ही हुई है। होस्टल में कोरोना संक्रमित पाए गए 190 लोगों में चार शिक्षक हैं, बाकी छात्र हैं।

मुंबई: बंबई हाई कोर्ट ने मंगलवार को 27 वर्षीय अरीब मजीद की जमानत का विशेष अदालत का आदेश बरकरार रखा। मजीद पर आईएसआईएस से संबंध होने का आरोप है। न्यायमूर्ति एसएस शिंडे और न्यायमूर्ति मनीष पिटले की एक खंडपीठ ने राष्ट्रीय अन्वेषण अिभकरण (एनआईए) की ओर से दायर उस याचिका का निपटारा किया, जिसमें उसने आईएसआईएस के कथित सदस्य मजीद को जमानत देने के फैसले को चुनौती दी थी।

पीठ ने कहा कि वह मुकदमा लंबित होने के आधार पर निचली अदालत के मजीद को जमानत देने का आदेश बरकरार रख रही है, ना कि मामले के गुण-दोष आधार पर। उच्च न्यायालय ने मजीद को एक लाख रुपये बतौर मुचलका जमा कराने और ठाणे जिले के कल्याण से बाहर नही जाने का निर्देश भी दिया, जहां वह रहता है।

एनआईए के अनुसार, मजीद कथित तौर पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने सीरिया गया था और आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारत लौटा है।

मुंबई: दादरा नगर हवेली के सांसद मोहन ढेलकर का शव मुंबई के एक होटल में मिला है। मरीन ड्राइव के होटल सी ग्रीन में उनका शव मिला है। उनके खुदकुशी करने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच रहे हैं। पुलिस अधिकारी जांच कर रहे हैं कि उनकी मौत की वजह क्या रही। मुंबई पुलिस ने एक अधिकृत बयान में कहा है कि दादरा एवं नगर हवेली के सांसद मोहन संजीभाई ढेलकर का शव जिस होटल में मिला है, वह मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन के दायरे में आता है। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जांच जारी है। मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लगेगा।

छह बार लोकसभा सांसद रहे ढेलकर ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत सिलवासा में ट्रेड यूनियन लीडर के तौर पर शुरू की थी। उन्होंने 1985 में आदिवासी विकास संगठन की स्थापना की। वर्ष 1989 में वह पहली बार दादरा नगर हवेली से लोकसभा के लिए निर्दलीय सांसद के तौर पर चुने गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख