ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया

मुंबई: महाराष्ट्र के उन जिलों में जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है, वहां कोरोना प्रतिबंधों में कुछ ढील देने का राज्य सरकार ने एलान किया है। अब उन जिलों में मॉल और जिम खोलने की इजाजत दे दी गई है। साथ ही दुकानों के खुलने का समय भी बढ़ा दिया गया है। प्रतिबंधों में छूट उन 11 जिलों पर लागू नहीं होगी, जहां अब भी ज्यादा मामले आ रहे हैं। ये जिले हैं, कोल्हापुर, सांगली, सतारा, पुणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, अहमदनगर, बीड, रायगढ़ और पालघर. मुंबई और इसके उपनगरों और ठाणे। इन ज़िलों में प्रतिबंधों में ढील को लेकर फैसला स्थानीय प्रशासन के ऊपर छोड़ दिया गया है।

जिन जिलों में प्रतिबंधों में छूट दी गई है वहां दुकानें और शॉपिंग मॉल हफ्ते में पांच दिन रात 8 बजे तक खुले रह सकेंगे जबकि शनिवार को दोपहर 3 बजे तक। रविवार को जरूरी सामानों के अलावा बाकी सभी दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। रेस्टोरेंट में भी 50 फीसदी क्षमता के साथ हफ्ते के पांच दिन शाम 4 बजे तक लोग खाना खा सकेंगे। हालांकि खाना पैक कराकर ले जाने की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी।

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को भाजपा पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि धमकाने वाली भाषा बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसे बोलने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने भाजपा विधायक प्रसाद लाड की कथित टिप्पणी के मद्देनजर यह बयान दिया है, जिसमें लाड ने कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो मध्य मुंबई में ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के मुख्यालय शिवसेना भवन को ध्वस्त कर दिया जाएगा। हालांकि, बाद में उन्होंने टिप्पणी को वापस ले लिया और खेद व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया ने उनकी बात को संदर्भ से बाहर प्रस्तुत किया था।

बीडीडी चॉल पुनर्विकास परियोजना के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ठाकरे ने अपनी तीन- पार्टियों वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को "ट्रिपल सीट" सरकार बताया। सरकार में शिवसेना के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस शामिल हैं। हिंदी फिल्म "दबंग" के एक संवाद को याद करते हुए कि "थप्पड़ से डर नहीं लगता " मुख्यमंत्री ने कहा, "किसी को भी हमें थप्पड़ मारने की भाषा नहीं बोलनी चाहिए क्योंकि हम इतना जोर का थप्पड़ पलट कर मारेंगे कि दूसरा व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा नहीं हो पाएगा।"

मुंबई: पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ फिरौती और धमकाने समेत अन्य मामलों में एक और एफआईआर दर्ज की है। मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह समेत 28 लोगों के खिलाफ शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह एफआईआर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत ठाणे नगर पुलिस स्टेशन में फिरौती, धमकी समेत अन्य कई मामलों में दर्ज की गई है।

नई दिल्ली: पेगासस जासूसी विवाद को लेकर शिवसेना ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज कंसा है। शिवसेना ने कहा है कि पेगासस सीबीआई, ईडी और आईटी का ब्रांच बनेगा। मोदी सरकार पर हमला करते हुए शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि 'देश की जनता देखेगी कि पेगासस सीबीआई, ईडी और इंकम टैक्स विभाग का ब्रांच बनेगा।' शिवसेना ने पेगासस विवाद को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए कदमों की तारीफ करते हुए कहा कि जो काम ममता बनर्जी ने किया वो काम केंद्र सरकार को करना चाहिए था।

शिवसेना ने ममता बनर्जी की सराहना करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने पेगासस कांड की जांच के लिए एक पैनल बनाया है। दूसरे राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी नागरिकों के अधिकारों की सुरक्षा को लेकर सजग रहना चाहिए। शिवसेना की तरफ से कहा गया है कि ममता बनर्जी ने सभी को जगाने का काम किया है। बता दें कि बीते सोमवार को ममता बनर्जी ने पेगासस जासूसी विवाद की जांच के लिए आयोग बनाने का एलान किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख