मुंबई: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के बाहर पार्क की गई गाड़ी में विस्फोटक मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुलुंड टोल नाके से एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें एक इनोवा कार को मुंबई छोड़ते हुए देखा जा सकता है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर दो कारें- एक स्कॉर्पियो और दूसरी इनोवा पहुंची थीं। स्कॉर्पियो में बैठे ड्राइवर ने उसे वहीं छोड़ दिया था और इनोवा में सवार होकर वहां से चला गया था। बाद में पुलिस ने 'एंटीलिया' के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी से जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी बरामद की थी।
मुलुंड टोल नाके से मिला सीसीटीवी फुटेज बहुत महत्वपूर्ण है जो दिखाता है कि मुलुंड टोल नाके के माध्यम से आरोपी कैसे मुंबई से बाहर चला गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को टोल रसीद के पैसे देते हुए देखा जा सकता है। इनोवा कार पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे का उपयोग करते हुए ठाणे की ओर वापस चली गई। ये गाड़ी सुबह 3:05 बजे के करीब मुलुंड में टोल पोस्ट को पार करती हुई देखी गई। मुंबई पुलिस ने स्कॉर्पियो पार्क करने और उसमें विस्फोटक के मामले में गामदेवी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
कहा जा रहा है उक्त गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, मुकेश अंबानी की सुरक्षा व्यवस्था में लगी गाड़ी से मेल खाता है। पुलिस ने जांच के लिए वाहन को सीज कर लिया है। गुरुवार की शाम 4 बजे के करीब पुलिस को लावारिस कार की सूचना मिली थी।