ताज़ा खबरें

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि न ही शिवसेना स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा थी और न ही आपका आरएसएस था। इसलिए सिर्फ 'भारत माता की जय' का नारा लगाने से आप (भाजपा) देशभक्त नहीं बन जाते। 

उद्धव ने आगे कहा कि भाजपा हमें हिंदुत्व का पाठ न पढ़ाए। केंद्र सरकार पहले यह बताए कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर को अब तक भारत रत्न क्यों नहीं दिया गया। केंद्र को दो बार पत्र भेजा गया, भारत रत्न कौन देता है? यह अधिकार प्रधानमंत्री और समिति का है। आप सावरकर को भारत रत्न नहीं दे सकते और हमें नाम बदलने को लेकर उपदेश दे रहे हो।

दरअसल भाजपा ने औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर करने में हो रही देरी पर शिवसेना पर निशाना साधा था। भाजपा ने आरोप लगाया था कि शिवसेना ने सत्ता में बने रहने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा से समझौता किया है।

जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार यहां की पुलिस ने पहले हॉस्टल में घुसकर कथित रूप से लड़कियों के कपड़े उतरवाए और फिर उन सभी से डांस करवाया। वहीं लड़कियों के अनुसार पुलिस ने इसका वीडियो भी बनाया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने इस शर्मनाक मामले को विधानसभा में भी उठाया और दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना पर बवाल होने के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उच्चस्तरीय जांच की बात कही है और इसकी जांच के लिए चार सदस्यों की एक समिति गठित की है। इस समिति को दो दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया है।

छात्रावास की लड़कियों ने सुनाई आपबीती

मीडिया में आई खबरों के अनुसार जलगांव में एक छात्रावास की कुछ लड़कियों ने शिकायत की थी कि बाहर के लोगों और पुलिसकर्मियों को जांच के बहाने परिसर में प्रवेश की अनुमति दी गई और कुछ लड़कियों से कपड़े उतरवा कर उनसे जबरदस्ती नृत्य कराया गया।

मुंबई: बीते दिनों गुजरात के अहमदाबाद में मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने को लेकर काफी बवाल मचा। इस बीच महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने भी स्टेडियम का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखने को लेकर एक तंज कसा है। सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा में कहा, "अब हम कोई क्रिकेट मैच नहीं हारेंगे, क्योंकि मोटेरा स्टेडियम का नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम कर दिया गया है। हमने अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर रखा है, लेकिन उन्होंने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम ही बदल दिया है। हमें उनसे हिंदुत्व सीखने की जरुरत नहीं है।" 

आपको बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की विशेष उपस्थिति में पिछले दिनों अहमदाबाद में मौजूद इस स्टेडियम का उद्धाटन किया था। इसकी खास बात यह थी कि मोटेरी के इस स्टेडियम का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर कर दिया गया था। इस दौरान खेल मंत्री किरन रिजिजू की मौजूद थे।

मुंबई: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने निजी अस्पतालों को कोरोना के टीके के लिए लोगों से शुल्क वसूलने की इजाजत देने के केंद्र के फैसले पर मंगलवार को सवाल उठाए। पिछले हफ्ते, सरकार ने घोषणा की थी कि कोविड रोधी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग सरकारी केंद्रों पर निशुल्क टीका लगवा सकते हैं, जबकि निजी अस्पतालों में उन्हें टीके के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा।

चव्हाण के दफ्तर से जारी एक बयान के मुताबिक, पहले चरण के टीकाकरण अभियान के लिए, केंद्र सरकार ने 210 रुपये प्रति खुराक की दर से टीके की 1.65 करोड़ खुराकें खरीदी थीं। उन्होंने कहा कि एक फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के लिए 35,000 करोड़ रुपये रखे गए हैं। चव्हाण ने कहा कि इस रकम में 210 रुपये प्रति खुराक की कीमत पर 1.5 अरब से ज्यादा टीके की खुराकें खरीदी जा सकती हैं और 75 करोड़ लोगों को दो बार टीका लगाया जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख