ताज़ा खबरें

मुंबई: देश के बड़े उद्योगपतियों में से एक मुकेश अंबानी के घर के बाहर हाल ही में एक संदिग्ध कार मिली। इस मामले में अब आतंकी एंगल सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने रविवार को अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार रखने की जिम्मेदारी ली है। संगठन ने टेलिग्राफ एप के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली है। कुछ दिनों पहले ही इस संगठन ने इस्रायल के दूतावास के बाहर हुए धमाके की भी जिम्मेदारी ली थी। संगठन की तरफ से बिटकॉइन से पैसे की मांग की गई थी।

जांच एजेंसी से कहा- रोक सकते हो तो रोक लो

आतंकी संगठन ने एक संदेश के जरिए जांच एजेंसी को चुनौती दी है। संदेश में लिखा है, 'रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।' इसके आखिर में लिखा है कि तुम्हें (अंबानी के लिए) मालूम है तुम्हें क्या करना है। बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले कहा गया है।

मुंबई: महाराष्ट्र में लगातार चौथे दिन शनिवार को कोविड-19 के 8000 से अधिक नए मामले आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2146777 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में संक्रमण के 8623 नए मामले आए और 51 मौतें हुईं। अधिकारी ने कहा कि महामारी के कारण राज्य में मौत का आंकड़ा 52092 तक पहुंच गया।

पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती शहर में लॉकडाउन एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया। नागपुर, बुलढाणा और यवतमाल में भी सप्ताहांत लॉकडाउन लगा दिया गया है। अधिकारी ने कहा, वायरस अब ज्यादातर शहरों और जिलों में फैल गया है। उदाहरण के लिए, अकोला प्रमंडल में आज 1364 मामले आए हैं, अकोला जिले, अकोला शहर, अमरावती जिले और शहर, यवतमाल, बुलढाणा और वाशिम सहित इसके सभी हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों की संख्या तीन अंकों में रही। मुंबई शहर में 987 नए मामले आए और चार नई मौतें हुईं, इन नए मामलों के साथ महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 324866 तक पहुंच गए और मृतकों की संख्या 11470 हो गई।

मुंबई: मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' के बाहर पार्क की गई गाड़ी में विस्फोटक मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुलुंड टोल नाके से एक सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है, जिसमें एक इनोवा कार को मुंबई छोड़ते हुए देखा जा सकता है। मुकेश अंबानी के घर के बाहर दो कारें- एक स्कॉर्पियो और दूसरी इनोवा पहुंची थीं। स्कॉर्पियो में बैठे ड्राइवर ने उसे वहीं छोड़ दिया था और इनोवा में सवार होकर वहां से चला गया था। बाद में पुलिस ने 'एंटीलिया' के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी से जिलेटिन की छड़ें और एक चिट्ठी बरामद की थी।

मुलुंड टोल नाके से मिला सीसीटीवी फुटेज बहुत महत्वपूर्ण है जो दिखाता है कि मुलुंड टोल नाके के माध्यम से आरोपी कैसे मुंबई से बाहर चला गया। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को टोल रसीद के पैसे देते हुए देखा जा सकता है। इनोवा कार पूर्वी एक्सप्रेस हाईवे का उपयोग करते हुए ठाणे की ओर वापस चली गई। ये गाड़ी सुबह 3:05 बजे के करीब मुलुंड में टोल पोस्ट को पार करती हुई देखी गई। मुंबई पुलिस ने स्कॉर्पियो पार्क करने और उसमें विस्फोटक के मामले में गामदेवी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

मुंबई: मुंबई में उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर के बाहर संदिग्ध स्कॉर्पियो के मिलने से मचे हड़कंप के बीच एक और बड़ी खबर आई है। कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के बाहर मिली संदिग्ध कार से एक धमकी भरा लेटर भी बरामद हुआ है। इस लेटर के सामने आने के बाद यह मामला और भी सनसनीखेज हो गया है। मुंबई पुलिस के सूत्र के मुताबिक, यह लेटर मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी को संबोधित करते हुए झमकी भरे लहजे में लिखा गया है। टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि मुकेश भाई अभी तो यह ट्रेलर है।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक सूत्र ने बताया, 'हाथ से लिखे इस लेटर में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को संबोधित किया गया है। इसमें धमकी देते हुए लिखा गया है कि मुकेश भाई अभी तो यह ट्रेलर है और पूरी फैमिली को खत्म करने की तैयारी कर ली गई है।' गुरुवार शाम को संदिग्ध कार मिलने के बाद मुंबई पुलिस बेहद सतर्क है और बड़ी संख्या में अपने जवानों को तैनात कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख