ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया

नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की। ईडी ने 100 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में यह कार्रवाई की और नागपुर जिले के वधविहिरा और कटोल इलाकों में स्थित उनके घर पर छापेमारी की। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में एनसीपी नेता देशमुख की 4.20 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था।

रविवार सुबह करीब 7 बजे ईडी के 6 कर्मी सीआरपीएफ जवानों की एक टीम के साथ देशमुख के दोनों घरों पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। सीआरपीएफ ने देशमुख के घर को हर तरफ से घेर लिया था। दो दिन पहले ही शुक्रवार को, देशमुख के नाम पर मुंबई के वर्ली में एक फ्लैट और कुछ अन्य संपत्तियों को भी ईडी ने कुर्क किया था। ईडी ने सवाल-जवाब के लिए अनिल देशमुख की पत्नी आरती देशमुख को भी समन जारी किया है।

नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके पुश्तैनी घर में भी छापेमारी की। ईडी ने 100 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में यह कार्रवाई की और नागपुर जिले के वधविहिरा और कटोल इलाकों में स्थित उनके घर पर छापेमारी की। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में एनसीपी नेता देशमुख की 4.20 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया था।

रविवार सुबह करीब 7 बजे ईडी के 6 कर्मी सीआरपीएफ जवानों की एक टीम के साथ देशमुख के दोनों घरों पर पहुंचे और तलाशी अभियान शुरू किया। सीआरपीएफ ने देशमुख के घर को हर तरफ से घेर लिया था। दो दिन पहले ही शुक्रवार को, देशमुख के नाम पर मुंबई के वर्ली में एक फ्लैट और कुछ अन्य संपत्तियों को भी ईडी ने कुर्क किया था। ईडी ने सवाल-जवाब के लिए अनिल देशमुख की पत्नी आरती देशमुख को भी समन जारी किया है।

मुंबई: मुंबई के चेंबूर में भारी बारिश के चलते एक दर्दनाक हादसा हुआ है। भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। चेंबूर में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में कई घर समा गए। घर के मलबे में दबकर 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं विक्रोली में हुए भूस्खलन में चार लोगों ने मलबे में दबकर अपनी जान गंवाई है। दोनों ही हादसों में कई लोगों के घायल होने की भी आशंका है। अधिकारियों ने बताया कि मौके पर बचाव और राहत कार्य अब भी जारी है। हादसे के बाद बचाव दल ने कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।

विक्रोली और चेंबूर समेत मुंबई के लगभग सभी इलाकों में कल देर रात और आज तड़के कई घंटों तक हुई बारिश के बाद भूस्खलन की घटना से सभी सहमे हुए हैं। शहर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को खुले में बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि चेंबूर के भारत नगर इलाके से पंद्रह लोगों और विक्रोली के सूर्य नगर से नौ लोगों को बचाया गया है। उन्होंने कहा कि घायलों को चिकित्सा के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इन दोनों क्षेत्रों में अभी भी बचाव अभियान जारी है।

मुंबई: एनसीपी प्रमुख शरद पवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच रविवार को एक बैठक हुई। पीएम आवास पर हुई यह बैठक करीब 50 मिनट चली है। इस मुलाकात के बाद सियासी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। हालांकि, एनसीपी ने इन अटकलों को विराम देते हुए कहा है कि इसकी जानकारी कांग्रेस और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पहले से थी। इस बैठक पर एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा, 'संघ का राष्ट्रवाद और एनसीपी का राष्ट्रवाद अलग है। दोनों नदी के दो छोर हैं, जो कभी नहीं मिल सकते।'

उन्होंने बताया, 'बैंकिंग रेगुलेटरी कानून बदलने से सहकारिता क्षेत्र को नुकसान हुआ है। ऐसा शरद पवार का मानना है। उसी संदर्भ में पहले उनकी प्रधानमंत्री से फोन पर बात हुई थी। उसी संदर्भ में आज दिल्ली में उन्होंने मुलाकात की। इसके अलावा कोरोना टीके की कमी पर भी चर्चा हुई।' देवेंद्र फडणवीस और शरद पवार की दिल्ली में किसी भी तरह की मुलाकात से भी उन्होंने इंकार किया। साथ ही उन्होंने कहा, 'शरद पवार की प्रधानमंत्री से जो मुलाकात हुई, उसकी जानकारी कांग्रेस और मुख्यमंत्री को थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख