ताज़ा खबरें

मुंबई: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अमरावती शहर में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया है, वहीं यवतमाल में नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है। जबकि अकोला में भी सरकार कभी भी लॉकडाउन की घोषणा कर सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने इस मुद्दे पर गुरुवार सुबह बैठक की थी और उसी के आधार पर यह कदम उठाया गया है।

अमरावती के जिला अधिकारी शीलेश नवल ने बताया कि जिले में शनिवार शाम 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लगा रहेगा। इस दौरान रात के आठ बजे तक सभी दुकानें खुली रहेंगी। वहीं यवतमाल की बात करें तो यहां नाइट कर्फ्यू का एलान किया गया है।

पांच से अधिक रोगी रहने पर बिल्डिंग होगी सीलः बीएमसी

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बीएमसी ने मुंबई शहर को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।बीएमसी ने कहा है कि मुंबई में किसी भी बिल्डिंग में पांच से अधिक रोगी पाए जाने पर बिल्डिंग को सील कर दी जाएगी।

मुंबई: बॉम्‍बे हाई कोर्ट ने किसान आंदोलन से जुडे टूलकिट मामले में मुंबई की वकील निकिता जैकब को आज अग्रिम जमानत दे दी है। उन्‍हें 25 हजार के मुचलके पर तीन सप्‍ताह के लिए यह राहत दी गई है।

इसी मामले में पिछले सप्‍ताह पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को बैंगलुरू से गिरफ्तार किया गया था। उच्‍च न्‍यायालय ने सुश्री जैकब को दिल्‍ली की संबंधित अदालत में अपना मामला पेश करने के लिए भी तीन सप्‍ताह का समय दिया है।

न्‍यायाधीश पी. डी. नायक ने कल जैकब की अपील पर सुनवाई की और अपना आदेश सुरक्षित रखा था। न्‍यायालय ने बॉम्‍बे उच्‍च न्‍यायालय की औरंगाबाद पीठ द्वारा एक अन्‍य कार्यकर्ता शांतनु मुलक के खिलाफ दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय द्वारा गैर जमानती वॉरंट के मामले में अग्रिम जमानत दी थी।

मुंबई: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना केसों में आ रही तेजी और लगातार सातवें दिन 3 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिलने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने मास्क और सोशल डिस्टेंशिंग जैसे नियमों का पालन नहीं किया तो एक बार फिर लॉकडाउन को तैयार रहें। पिछले एक महीने में रविवार को सर्वाधिक 4,092 कोरोना केस सामने आए थे तो मंगलवार को 3,663 मरीज मिले हैं। इनमें से 461 केस मुंबई से हैं।

प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से हटाए जाने के बीच लोगों में सुरक्षा नियमों को लेकर बढ़ती लापरवाही पर चिंता जाहिर करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह फैसला लोगों को करना है कि क्या वे कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए एक बार फिर संपूर्ण लॉकडाउन में जाना चाहते हैं। ठाकरे ने कहा, ''यह राज्य के लोगों पर निर्भर है कि वे फैसला करे कि वे लॉकडाउन चाहते हैं या कुछ प्रतिबंधों के साथ आजादी से रहना चाहते हैं। फेस मास्क पहनें, भीड़ में जाने से बचें नहीं तो आपको फिर लॉकडाउन में जाना होगा।''

मुंबई: जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा सोशल मीडिया पर किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी ‘टूलकिट’ साझा किये जाने के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज मामले में आरोपी वकील निकिता जैकब ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए सोमवार को बंबई हाई कोर्ट का रुख किया। दिल्ली की एक अदालत ने इस मामले में जैकब और एक अन्य आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। जैकब ने सोमवार को बंबई उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पी. डी. नाइक की एकल पीठ से याचिका पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया। उच्च न्यायालय ने कहा कि वह मंगलवार को याचिका पर सुनवाई करेगा।

जैकब ने चार सप्ताह के लिये ट्रांजिट अग्रिम जमानत की मांग की है, ताकि वह दिल्ली में अग्रिम जमानत याचिका दायर करने के लिये संबंधित अदालत का रुख कर सके। दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि (21) को गत शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद, दिल्ली की एक अदालत ने उसे रविवार को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख