ताज़ा खबरें
संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर लोकसभा में 13-14 दिसंबर को होगी चर्चा
प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट: सुप्रीम कोर्ट बोला- नए मुकदमे कोर्ट दर्ज न करे
किरेन रिजिजू के खिलाफ इंडिया गुट का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश
'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल को केद्र सरकार की कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने 'महिला सम्मान योजना' को दी मंजूरी
अडानी मुद्दे पर इंडिया गठबंधन सांसदों के संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
हाथरस में राहुल गांधी से पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी

सोनीपत (हरियाणा): हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि वह न तो ‘टायर्ड' हैं और न ही ‘रिटायर' हैं और दावा किया कि प्रदेश में करीब दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं जिन्हें इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भरा जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने यहां बरोदा में आयोजित पार्टी की जनआक्रोश रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि पिछले तकरीबन 10 साल में हरियाणा आज बेरोजगारी और अपराध में नंबर एक बन गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “आज हरियाणा में दो लाख सरकारी पद खाली पड़े हैं। पक्की नौकरियों को कौशल रोजगार निगम के जरिए कच्ची (अनुबंध) में बदल दिया गया।” उन्होंने कहा, “यही काम अग्निवीर योजना में हुआ, जिसमें 18 साल का नौजवान भर्ती होगा और चार साल बाद 22 वर्ष की आयु में बेरोजगार होकर वापस घर लौट आयेगा।”

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह के घरों पर तलाशी अभियान चलाया। दिलबाग सिंह के ठिकानों से बड़ी मात्रा में अवैध चीजें बरामद हुई हैं।

ईडी सूत्रों के मुताबिक उनके घर से बड़ी मात्रा में अवैध फॉरेन मेड आर्म्स, 300 कार्टन में अवैध सामान, 100 से ज्यादा शराब की बोतलें, 5 करोड़ रुपये कैश और करीब चार से पांच किलो बुलियन बरामद किया गया है। बड़ी मात्रा में संपत्ति के दस्तावेज भी दिलबाग सिंह के ठिकाने से मिले हैं।

बुलियन सोने और चांदी के विशुद्ध टुकड़े को कहते हैं, जिसे आधिकारिक तौर पर कम से कम 99.5 प्रतिशत शुद्ध माना जाता है। यह सिल्लियां या बार के रूप में होता है। यह नियम अनुसार केंद्रीय बैंकों द्वारा भंडार में रखा जाता है या संस्थागत निवेशकों द्वारा उनके पोर्टफोलियो पर मुद्रास्फीति के प्रभाव से बचाव के लिए उपयोग किया जाता है। लगभग 20 प्रतिशत खनन सोना दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों के पास है।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार (27 दिसंबर) को सुबह-सुबह हरियाणा के झज्जर जिले में स्थित छारा गांव पहुंचे। यहां राहुल ने वीरेंद्र आर्य अखाड़ा जाकर बजरंग पूनिया समेत अन्य पहलवानों से मुलाकात की। छारा पहलवान दीपक पुनिया का गांव है। दीपक और बजरंग ने वीरेंद्र अखाड़े से अपने कुश्ती करियर की शुरुआत की थी। अखाड़े से राहुल की तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें उन्हें पहलवानों के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है।

राहुल गांधी ने बजरंग पूनिया संग की कुश्ती 

राहुल ने ऐसे समय पर पहलवानों से मुलाकात की है, जब भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) को लेकर विवाद चल रहा है। केंद्रीय खेल मंत्रालय ने हाल ही में डब्ल्यूएफआई की नई संस्था को रद्द कर दिया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया। संजय सिंह को बीजेपी सांसद और डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का करीबी माना जाता है। बृजभूषण पर महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है।

चंडीगढ़ (जनादेश ब्यूरो): हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के दौरान दो होम गार्डों की मौत के मामले में दायर आरोप पत्र से संकेत मिलता है कि जुलाई में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की यात्रा के दौरान दंगे भड़कने का कारण साल की शुरुआत में कथित तौर पर गौरक्षकों के हाथों दो मुस्लिम पुरुषों की हत्या था। पुलिस ने यह जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार, आरोप पत्र में नामजद तीन लोगों ने कहा कि 31 जुलाई की नूंह हिंसा फरवरी में नासिर और जुनैद की हत्याओं की प्रतिक्रिया में हुई थी। यह अफवाह भी थी कि गौरक्षक मोनू मानेसर यात्रा में शामिल होंगे।

पुलिस ने कहा कि 24 नवंबर को दायर आरोप पत्र में ढेकली गांव के निवासी 21 वर्षीय सोहिल खान, नूंह जिले के फिरोजपुर नमक निवासी 30 साल के ओसामा और 25 साल के शौकीन का नाम शामिल है। इन तीन लोगों के कबूलनामे के अनुसार, पुलिस ने कहा कि नूंह हिंसा बजरंग दल और हिंदू धर्म के प्रति "नफरत" का परिणाम थी।

नूंह में 31 जुलाई को अनाज मंडी इलाके से गुजर रही वीएचपी की यात्रा पर भीड़ ने पथराव किया था और जब होम गार्ड नीरज और गुरसेवक वहां पहुंचे, तो वे भी हमले के शिकार हो गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख